scorecardresearch
 

फिल्‍म 'मिशन इंपॉसिबल-5' के लिए 5000 फीट ऊंचाई पर प्लेन से लटके टॉम क्रूज

अपनी आने वाली फिल्‍म में 'मिशन इंपॉसिबल-5' के एक एक्‍शन सीन के लिए हॉलीवुड स्‍टार टॉम क्रूज ने 5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्‍लेन से लटक कर खतरनाक स्‍टंट किया है.

Advertisement
X
Hollywood actor Tom cruise
Hollywood actor Tom cruise

अपनी आने वाली फिल्‍म 'मिशन इंपॉसिबल-5' के एक एक्‍शन सीन के लिए हॉलीवुड स्‍टार टॉम क्रूज ने 5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्‍लेन से लटक कर खतरनाक स्‍टंट किया है.

 सूत्रों के मुताबिक हॉलीवुड में किसी मूवी स्टार द्वारा किया गया यह सबसे खतरनाक एक्शन स्टंट मना जा रहा है. इस फिल्‍म के लिए किए जा रहे इन एक्‍शन स्‍टंट्स की खास बात यह भी है कि 52 साल के टॉम क्रूज यह स्‍टंट्स खुद कर रहे हैं. इस स्‍टंट में टॉम क्रूज 5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक मिलिट्री प्लेन के गेट पर लटके हैं.

अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल-5' की शूटिंग ब्रिटेन के ग्रामीण इलाकों में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस स्‍टंट के चलते टॉम क्रूज जिस प्लेन से लटके हैं, वह 4 इंजन वाला A400M एयरबस है. इस सीन में टॉम क्रूज सूट पहने प्लेन के दरवाजे पर किनारे से लटके नजर आ रहे हैं और खुद की सेफ्टी के लिए उन्‍होंने सेफ्टी बेल्ट्स का इस्तेमाल भी किया है.

Advertisement

एक्‍शन और रोमांच से भरपूर मिशन इंपॉसिबल सीरीज की फिल्‍मों को दर्शक बेहद पसंद करते आ रहे हैं. इससे पहले टॉम क्रूज 2011 में रिलीज हुई 'मिशन इंपॉसिबल 4' में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर स्टंट करते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 700 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. इस बार क्रूज 'मिशन इंपॉसिबल-5' में इथन हंट नाम के जासूस का किरदार निभा निभा रहे हैं.

हॉलीवुड के इस एक्‍शन स्‍टार की फिल्‍म 'नाइट एंड डे' पर ही बॉलीवुड फिल्म 'बैंग-बैंग' बेस्‍ड है.


Advertisement
Advertisement