scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग खेला गोल्फ, शेयर कीं फोटोज

पहली तस्वीर में प्रियंका को निशाना लगाते देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में वह पति निक जोनस, उनके भाई केविन जोनस और दोस्तों संग चिल करती नजर आ रही हैं. तीसरे फोटो में वह अपनी जैकेट फ्लॉन्ट करते हुए पोज कर रही हैं. प्रियंका ने साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें निक जोनास स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, केविन जोनस
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, केविन जोनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें
  • पति निक संग खेला गोल्फ

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस को उनके कॉन्सर्ट टूर में सपोर्ट कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. निक जोनस के कॉन्सर्ट संग अन्य चीजों से जुड़ी तस्वीरें प्रियंका शेयर करती रहती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह गोल्फ खेलती दिख रही हैं. 

प्रियंका ने खेला निक संग गोल्फ

पहली तस्वीर में प्रियंका को निशाना लगाते देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में वह पति निक जोनस, उनके भाई केविन जोनस और दोस्तों संग चिल करती नजर आ रही हैं. तीसरे फोटो में वह अपनी जैकेट फ्लॉन्ट करते हुए पोज कर रही हैं. प्रियंका ने साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें निक जोनास स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.

निक जोनस की परफॉर्मेंस पर झूमीं प्रियंका चोपड़ा, फैंस ने बताया किंग और क्वीन

निक की परफॉरमेंस पर प्रियंका का डांस

प्रियंका की यह तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को गोल्फ खेलना निक जोनस ने सिखाया है. इस बारे में प्रियंका ने एक पोस्ट में बताया था. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह निक जोनस की परफॉरमेंस पर थिरकती नजर आ रही थीं. निक अपने भाई केविन और जो के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. 

Advertisement

किसने उठाया था Priyanka Chopra की रॉयल वेडिंग का खर्च, एक्ट्रेस ने बताया

इन बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह रूसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल में काम कर रही है. इस सीरीज में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन होंगे. इसके अलावा प्रियंका के पास टेक्स्ट फॉर यू और मेट्रिक्स 4 जैसी फिल्में भी हैं. उन्होंने हाल ही में एक ट्रेवल एडवेंचर फिल्म 'जी ले जारा' की घोषणा की थी. वहीं निक जोनस अपने भाइयों संग कॉन्सर्ट टूर पर निकले हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement