
सोशल मीडिया के दम पर कब कोई अफवाह फैल जाए कुछ पता नहीं रहता है. कुछ दिन पहले ही मॉडल मिया खलीफा को लेकर उनकी डेथ की खबर सामने आई और सब चकित रह गए. मगर जैसे ही मिया खलीफा को इस बारे में पता चला उन्होंने सभी की शंका को दूर किया. एक मीम के जरिए उन्होंने बताया कि अभी वे जिंदा हैं. तब जाकर फैंस की जान में जान आई.
मीम के जरिए दी जानकारी
मिया खलीफा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. इस मीम के जरिए उन्होंने इन अफवाहों का खंडन किया है. मिया ने लिखा- मैं अभी मरी नहीं हूं. मैं अच्छा मेहसूस कर रही हूं. बता दें कि मिया के फेसबुक एकाउंट को मेमोरियेलाइज्ड कर दिया गया है. उनके नाम से पहले उसमें रिमेंबरिंग लिखा है. फैंस भी ये मैसेज पढ़कर काफी खुश हो गए और सबकी जान में जान आई.
— Mia K. (@miakhalifa) January 30, 2022

एक यूजर ने लिखा- वेलकम बैक मिया. मुझे खुशी है कि आप वापस आ गईं. हमने आपको मिस किया. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आपको देखकर खुशी हुई. फैंस हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग उनके मीम्स से जुड़े हुए कुछ और मीम्स शेयर कर रहे हैं. जो मीम मिया ने शेयर किया है वो 1975 में रिलीज हुई फिल्म मॉन्टी पैथॉन एंड द हॉली ग्रेल मूवी का है.
भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla फेवरेट ब्लू बिकिनी में दिखीं गॉर्जियस, तस्वीर पर टिकीं नजरें
सोशल मीडिया पर ढेर सारे चाहनेवाले
मिया खलीफा दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर भी वे चर्चा का विषय रहती हैं. फेसबुक पर मिया खलीफा के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम की बात करें तो उसमें उनके 26.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर की बात करें तो ट्विटर पर उनके 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी स्टार के डेथ की झूठी खबर फैली हो. इससे पहले Arnold Schwarzenegger, जैकी चैन और जिम कैरी समेत कई सारे एक्टर्स के मरने की झूठी अफवाह फैल गई.