scorecardresearch
 

जस्‍टि‍न बीबर की पार्टी में पड़ोसियों के कहने पर पुलिस ने दी दखल

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के घर में पिछले दिनों पुलिस आ गई, जब उनके किसी पड़ोसी ने उनके घर में शोर शराबा होने की खबर पुलिस को दी.

Advertisement
X
Singer Justin Bieber
Singer Justin Bieber

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के घर में पिछले दिनों पुलिस आ गई, जब उनके किसी पड़ोसी ने उनके घर में शोर शराबा होने की खबर पुलिस को दी. एक वेबसाइट के मुताबिक, बीबर को उस वक्त बड़ी हैरानी हुई जब बुधवार रात पुलिसकर्मी उनके घर पर पर आ धमके. घुड़सवार महिला के साथ जस्टिन बीबर की झड़प

पुलिस अधिकारी जब बीबर के घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि करीब 40 लोग घर की छत पर जमा हैं. हालांकि लोग ज्यादा शोर शराबा नहीं कर रहे थे, न ही तेज म्‍यूजिक बजा रहे थे. पुलिस अधिकारियों को हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा लेकिन फिर भी उन्होंने बीबर से बात की और उसके बाद बीबर ने अपने मेहमानों से जाने को बोला. जस्टिन बीबर ने बनवाया दादा जी के सम्मान में नया टैटू

बीबर की पार्टी में उनकी गर्लफ्रेंड सेलेना गोम्ज भी शामिल थीं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement