हॉलीवुड इंडस्ट्री में साउथ कोरिया ऐसी जबरदस्त एंट्री मारेगा ये किसी ने नहीं सोचा था. इस देश ने ऑस्कर अवॉर्ड में सुनहरे अक्षरों से इतिहास रच दिया है. साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पैरासाइट को बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर मिल गया है.
Oscar 2020 LIVE: पैरासाइट ने रचा इतिहास, 1917 और जोकर ने भी जीते अवॉर्ड्स
बोंग जून हो की विनिंग स्पीच
फिल्म के निर्देशक बोंग जून हो के नाम की जब घोषणा हुई उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. उन्होंने अपनी मूल भाषा में विनिंग स्पीच देना लाजिमी समझा. जब बोंग को कई अवॉर्ड मिलने शुरू हो गए, उन्होंने कहा ' मुझे लगा था कि मेरी फिल्म को एक अवॉर्ड मिल चुका है और अब मुझे और अवॉर्ड नहीं मिलेंगे. मेरे लिए तो नॉमिनेट होना ही बड़ी बात थी, जीतने का तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था.'
Oscar 2020: साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट की धूम, 4 कैटेगिरी में जीते अवॉर्ड
अवॉर्ड के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा
अब बोंग की यहां तक की स्पीच तो ठीक थी लेकिन हैरानी तब हुई जब बोंग अचानक बोले उठे कि वो इस अवॉर्ड के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. जी हां, बिल्कुठ ठीक समझा आपने. डायरेक्टर बोंग जून हो ने अपनी विनिंग स्पीच में बोला कि वो इस अवार्ड के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं. अब हुआ यूं था कि अपनी विनिंग स्पीच देते समय बोंग ने उन निर्देशकों की भी बात करना नहीं भूले जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. बोंग ने उन सभी का जिक्र करते हुए कहा 'अगर ऑस्कर मुझे इजाजत देता है तो मैं इस ट्रॉफी के पांच टुकड़े करना चाहूंगा और आप सभी को ये देना चाहूंगा. आप सभी बहुत सम्मानित डायरेक्टर हैं जिन्होंने बेहतरीन फिल्में बनाई हैं'.
#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बता दें, ये ऑस्कर के इतिहास में पहला मौका है जब किसी साउथ कोरियन फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले विदेशी मूल की भाषा वाली फिल्में ऑस्कर जीती जरूर हैं लेकिन ये अवॉर्ड कभी भी किसी एशियन देश के पास नहीं पहुंचा था. लेकिन अब पैरासाइट ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने साउथ कोरिया को विश्व पटल पर नई पहचान दे दी है.