नेटफ्लिक्स की फिल्म 365 डेज से दुनियाभर में फेमस हुए इटैलियन एक्टर Michele Morrone काफी हैंडसम हैं. Michele Morrone के डैशिंग लुक्स, नजरों से खेलने के अंदाज और स्ट्रॉन्ग बॉडी पर दुनिया की कई लड़कियां फिदा हैं. भारत में भी Michele Morrone को काफी पसंद किया जाता है. अब एक्टर ने Elle इंडिया मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
भारतीय मैगजीन के कवर पर Michele
Michele ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोजशूट की तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीरों में वह बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. उनका लुक शार्प है और उनकी आंखें कैमरा से बात कर रही हैं. Michele Morrone दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में से एक माने जाते हैं और ये फोटोशूट इस बात का साफ सबूत है कि ऐसा क्यों है.
फोटोज को शेयर करते हुए Michele Morrone ने लिखा, ''ये लीजिए. Elle इंडिया के कवर पर मैं. मेरे लिए यह सम्मान की बात है और मैं इस सुन्दर और रंगीन देश में आने का इंतजार नहीं कर सकता.'' Michele की फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. Michele के लुक की तारीफ करने के साथ-साथ उनके भारत आने की बात पर भी भारतीय फैंस खुशी जता रहे हैं.
फेम पर क्या बोले Michele?
वैसे फोटोशूट के साथ-साथ Michele Morrone ने अपनी जिंदगी और फेम पर बात की. उन्होंने कोरोना वायरस पैन्डेमिक के बीच मिले फेम को लेकर कहा, ''मैं हमेशा से वो इंसान रहा हूं जो सोचता था कि कुछ ना करके मैं अपने समय को बर्बाद कर रहा हूं, लेकिन अब मैं इस बात को बदलने की कोशिश कर रहा हूं. कुछ ना करना भी अच्छा है. ये अपने आप को चार्ज करने जैसा है.''
बच्चों को पैशन के बारे में सिखा रहे हैं Michele
Michele Morrone असल जिंदगी में दो बेटों के पिता हैं. अपने बच्चों और एक पिता होने की जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''ये सबसे मुश्किल जॉब है. मेरे बच्चे सात और तीन साल के हैं, और उन्होंने किसी भी बात के बारे में कुछ भी नहीं पता. वो स्पंज की तरह हैं, आप जो भी कहते या करते हैं वो उसे अपने अंदर बिठा लेते हैं. तो आपको बहुत, बहुत ध्यान रखना पड़ता है. सबसे जरूरी चीज जो मैं अपने बच्चों को सिखा रहा हूं वो वह पैशन. मैं ऐसा पिता नहीं हूं जो उनपर डॉक्टर या वकील बनने के लिए जोर डालूं. मैं बस चाहता हूं कि वो जो भी करें पूरे जूनून के साथ करें.''
इस नेटफ्लिक्स फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी
बता दें कि Michele Morrone को नेटफ्लिक्स की फिल्म 365 डेज से फेम मिला था. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी मासिमो नाम के सिसिलियन माफिया और लौरा नाम की लड़की पर आधारित है. लौरा सिसीली की ट्रिप पर जाती है और मासिमो उसे किडनैप कर लेता है. इसके बाद मासिमो उसे खुद से प्यार करने के लिए 365 दिन का समय देता है. ये फिल्म पोलैंड की लेखिका Blanka Lipińska की इरोटिक नॉवेल 365 Dni पर आधारित है.