scorecardresearch
 

मॉर्गन फ्रीमेन की नातिन की मिली लाश

ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके अभिनेता मॉर्गन फ्रीमेन की सौतेली नातिन न्यूयार्क सिटी में मृत पाई गई. पुलिस के अनुसार, उसके शरीर पर छुरा मारे जाने के घाव थे.

Advertisement
X
मॉर्गन फ्रीमेन और उनकी नातिन
मॉर्गन फ्रीमेन और उनकी नातिन

ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके अभिनेता मॉर्गन फ्रीमेन की सौतेली नातिन न्यूयार्क सिटी में मृत पाई गई. पुलिस के अनुसार, उसके शरीर पर छुरा मारे जाने के घाव थे.

पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार , 33 वर्षीय एडेना हाइनेज का शव कल मिला. न्यूयार्क सिटी के पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारियों को फोन पर सूचना दी गई कि एडेना डब्ल्यू 162 स्ट्रीट स्थित अपने आवास के बाहर सड़क पर पड़ी है और उसके सीने में कई बार छुरा मारे जाने के घाव हैं.

फ्रीमेन की पहली पत्नी की नातिन एडेना को हरलेम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल से पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसे कोलंबिया प्रेसबाइटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया. मामले की जांच जारी है.

फ्रीमेन ने एडेना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी कर कहा है 'दुनिया कभी नहीं जान पाएगी कि वह कितनी प्रतिभाशाली थी और क्या कुछ दे सकती थी. वह हमारे दिलों में हमेशा रहेगी.' फेसबुक पर एक पोस्ट में फ्रीमेन ने एडेना की मौत को त्रासदपूर्ण बताया है.

Advertisement

एडेना की वेबसाइट के अनुसार, वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित 'ग्रेजुएट एक्टिंग प्रोग्राम' में अभिनय का कोर्स कर रही थी और टेनेसी के मेम्फिस में वंचित युवाओं को पढ़ाती भी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement