scorecardresearch
 

बेटे के जन्मदिन के लिए साथ आए मैडोना और रिची

पॉप सिंगर मैडोना और उनके एक्स हसबैंड फिल्मकार गाय रिची अपने बेटे रोक्को के 15वें जन्मदिन के लिए फिर से साथ आए. एक खबर के मुताबिक यह दोनों अपने बेटे की जन्मदिन की पार्टी में साथ आए.

Advertisement
X
मैडोना और रिची (फाइल फोटो)
मैडोना और रिची (फाइल फोटो)

पॉप सिंगर मैडोना और उनके एक्स हसबैंड फिल्मकार गाय रिची अपने बेटे रोक्को के 15वें जन्मदिन के लिए फिर से साथ आए. एक खबर के मुताबिक दोनों अपने बेटे की जन्मदिन की पार्टी में साथ आए.

मैडोना और रिची दोनों ने साल 2008 में तलाक ले लिया था. रिची और मैडोना की शादी साल 2000 में दिसंबर में हुई थी और उसके चार महीने बाद ही रोक्को जॉन रिची का जन्म हुआ था.

जन्मदिन पर पूरे परिवार ने रोक्को के लिए गाना गाया और एक केक तोहफे में दिया. इस दौरान उनका दूसरा बेटा डेविड भी साथ था.

 

Advertisement
Advertisement