हॉलीवुड एक्टर ब्रैडली कूपर और उनकी गर्लफ्रेंड इरीना शायक को इटली में छुट्टियां मनाने के दौरान एक दूसरे से प्यार जताते हुए देखा गया. दोनों को एक दूसरे को किस करते देखा गया.
एक वेबसाइट के अनुसार, अमालफी कोस्ट में समय बिताने के दौरान कूपर और शायक को एक दूसरे को चूमते और प्यार जताते देखा गया.
कूपर ने नारंगी शॉर्ट्स और काली स्विम गॉगलर पहन रखी थी. वहीं विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल शायक को टू-पीस बिकिनी में देखा गया, उन्होंने बालों को पोनी टेल में बांध रखा था.
दोनों समुद्र की लहरों में रोमांस के साथ तैराकी का लुत्फ उठा रहे थे.
इनपुट: IANS