टीवी एक्टर कोल कार्दाशियन ने एक साल पहले पति लैमर ओडोम से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें अब तक तलाक नहीं मिला है. इसके पीछे खास वजह लैमर से मुलाकात न हो पाना है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, 30 साल की कोल और उनके वकील का लैमर से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वे दोनों उनसे मिलकर बात करना चाहते हैं, ताकि तलाक मिल सके. एक सूत्र के अनुसार, कोल तलाक लेने की कोशिश कर रही हैं और उनकी इस कोशिश के बाद से लैमर का कहीं कोई अता-पता नहीं है. अगर लैमर की ओर से कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं आती है, तो कोल के पास सुनवाई आगे के लिए टालने की गुहार लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
- इनपुट IANS