scorecardresearch
 

एस्‍क्‍वायर मैग्‍जीन के कवर के लिए लेक बेल ने उतारे कपड़े

उन्‍हें सालों तक नेक्‍स्‍ट बिग थिंग माना जाता था. लेकिन हॉलीवुड एक्‍ट्रेस, राइटर और डायरेक्‍टर लेक बेल जानती हैं कि उन्‍हें लोगों की नजरें अपनी तरफ कैसे खींचनी हैं.

Advertisement
X
लेक बेल
लेक बेल

उन्‍हें सालों तक नेक्‍स्‍ट बिग थिंग माना जाता था. लेकिन हॉलीवुड एक्‍ट्रेस, राइटर और डायरेक्‍टर लेक बेल जानती हैं कि उन्‍हें लोगों की नजरें अपनी तरफ कैसे खींचनी हैं.

35 साल की लेक बेल ने एस्‍क्‍वायर मैग्‍जीन ने लिए कपड़े उतार दिए है. इस तस्‍वीर में उन्‍होंने सिर्फ पारदर्शी जुराबें बहनी हुई हैं और हाथों से अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढका हुआ है. उनकी इस तस्‍वीर को मैग्‍जीन में नेक्‍स्‍ट बिग थिंग इश्‍यू में छापा जाएगा और इस तस्‍वीर में वो अपने घुटनों पर बैठी हुई हैं. उनके इस साइड पोज में लेक बेल कामुकता से कैमरे की ओर देख रही हैं.


इस साइड पोज में उनकी ब्रेस्‍ट का भी कुछ हिस्‍सा दिखाई दे रहा है. एस्‍क्‍वायर मैग्‍जीन के पाठकों को उनकी यह कवर इमेज खूब खुश करेगी. ऐसा नहीं है कि लेक ने पहली बार किसी मैग्‍जीन के कवर पेज के लिए लगभग न्‍यूड पोज दिया हो, वो इससे पहले भी ऐसा कर चुकी हैं.

 पिछले साल भी वो एक मैग्‍जीन के लिए पूरी तरह से न्‍यूड पोज दे चुकी हैं. उस पोज में उन्‍होंने अपने शरीर पर पेंट किया हुआ था और प्राइवेट पार्ट को हाथ से ढका हुआ था. तब उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क मैग्‍जीन के लिए यह पोज दिया था और उसमें उनके टैटू कलाकार पति स्‍कॉट कैंबेल ने उनके शरीर पर ग्रे रोज डिजाइन बनाया था.

Advertisement

लेक और उनके टैटू कलाकार पति स्‍कॉट की मुलाकात 2011 में एचबीओ के शो ‘हाउ टू मेक इट इन अमेरिका’ के दौरान हुई थी. बाद में इन दोनों ने मार्च 2012 में लेक के जन्‍मदिन के मौके पर सगाई कर ली.

Advertisement
Advertisement