scorecardresearch
 

बिगड़ते रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए सेक्स लाइफ से लिया ब्रेक! फिर क्या हुआ? Kourtney Kardashian ने बताया

हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉर्टनी ने मंगेतर ट्रैविस बारकर संग अपनी सेक्स लाइफ को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों ही चीजों से उनके रिलेशनशिप में सुधार आया है.

Advertisement
X
कॉर्टनी कर्दाशियां
कॉर्टनी कर्दाशियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलेशनशिप में खुश नहीं थी कॉर्टनी
  • ट्रैविस संग लिया आयुर्वेदिक क्लेंज
  • सेक्स लाइफ से लिया ब्रेक

रियलिटी टीवी स्टार कॉर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. यह सभी बहनों में सबसे बड़ी हैं. यह क्रिस जेनर और रॉबर्ट कर्दाशियां की बेटी हैं. साल 2021 अक्टूबर को अमेरिकन म्यूजीशियन ट्रैविस बारकर ने कॉर्टनी को प्रपोज किया था. प्रपोजल के कुछ ही समय बाद दोनों के रिलेशनशिप में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. ट्रैविस के दो बच्चे हैं. लैंडन 18 साल, अलाबामा 16 साल. दोनों ही बच्चे ट्रैविस की एक्स शाना मोकलर से हैं. वहीं, कॉर्टनी के तीन बच्चे हैं. मेस 12 साल, पेनेलोप 9 साल और रीन 7 साल. तीनों ही बच्चे कॉर्टनी के एक्स स्कॉट डिस्सिक से हैं. 

कॉर्टनी कर्दाशियां ने बेहतर किया रिलेशनशिप
हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉर्टनी ने मंगेतर ट्रैविस बारकर संग अपनी इन्टिमेसी और सेक्स लाइफ को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों ही चीजों से उनके रिलेशनशिप में सुधार आया है. कॉर्टनी का कहना रहा कि दोनों ने ही फास्ट सेक्स लाइफ को बढ़ावा दिया. आयुर्वेदिक क्लेंज से दोनों ने सेक्स लाइफ को बेहतर किया. इसके बाद कुछ समय के लिए इससे ब्रेक लिया. रिलेशनशिप को दोनों ने ही बेहतर पाया. कॉर्टनी ने बातचीत में कहा कि सोबर सेक्स दोनों के रिलेशनशिप में मुश्किलें पैदा कर रहा था. बाद में जब इसपर ध्यान दिया गया तो चीजें बेहतर हुईं. 

कॉर्टनी ने बताया कि आयुर्वेदिक क्लेंज से लाइफस्टाइल में दोनों ने बदलाव किया. आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल में बॉडी मसाज और मेडिटेशन के साथ डायट् बदलाव और सेक्स लाइफ से परहेज शामिल रहा. कॉर्टनी का कहना रहा कि इन सभी चीजों ने उनकी और मंगेतर ट्रैविस की लाइफ बेहतर बनाई है. एक्ट्रेस वाइब्रेटर्स और पोर्न से जुड़ी चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सुर्खियों में रहती हैं. कॉर्टनी ने बताया कि 'कीपिंग अप विद कर्दाशियां' के सेट पर काफी टॉक्सिक वातावरण रहता था. शो के लिए शूट करना कॉर्टनी के लिए अच्छा एक्स्पीरियंस नहीं रहा. 

Advertisement

ग्लैमर, कंट्रोवर्सी के लिए मशहूर, जानें कौन है अरबप‍ति कर्दाशियां सिस्टर्स?

कॉर्टनी के लिए पर्सनली चीजें अच्छी नहीं चल रही थीं. वह अपने हैप्पी प्लेस पर खुश नहीं थीं. सेट पर वह अपनी बहनों से लड़ती नजर आती थीं. ऐसे में कॉर्टनी के लिए यह सभी चीजें काफी चैलेंजिंग हो रही थीं.  

 

Advertisement
Advertisement