scorecardresearch
 

किम की हाथी के साथ Selfie, और फिर ये हुआ...

किम कार्दशियां को थाईलैंड में हाथी के साथ मस्‍ती भारी पड़ गई. दरअसल, किम हाथी के साथ सेल्‍फी खींच रही थीं, लेकिन हाथी को उनके साथ पोज देना भाया नहीं, जिसके बाद वह अपनी सूंड को उठाकर किम के करीब आ पहुंचा. हाथी की इस हरकत से किम डर कर भाग गईं.

Advertisement
X
किम का हाथी के साथ सेल्‍फी
किम का हाथी के साथ सेल्‍फी

किम कार्दशियां को थाईलैंड में हाथी के साथ मस्‍ती भारी पड़ गई. दरअसल, किम हाथी के साथ सेल्‍फी खींच रही थीं, लेकिन हाथी को उनके साथ पोज देना भाया नहीं, जिसके बाद वह अपनी सूंड को उठाकर किम के करीब आ पहुंचा. हाथी की इस हरकत से किम डर कर भाग गईं.

 किम ने हाथी के साथ हुई इस घटना को अपने फैन्‍स के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया और उसका कैप्‍शन भी बहुत रोचक लिखा.

किम इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं.

अपनी छुट्टियों की तस्‍वीरें लगातार किम ट्विटर और इन्‍स्‍टाग्राम में शेयर भी कर रही हैं.

कभी किम स्विमिंग पूल की तस्‍वीर पोस्‍ट करती है, तो कभी सुपर सेक्‍सी बिकिनी की तस्‍वीरें फैन्‍स को भेजती हैं. किम वहां के खूबसूरत नजारों की तस्‍वीरें भी फैन्‍स के साथ शेयर कर रही हैं.

स्विमिंग पूल में बिकिनी में बाल झटकती किम कार्दशियां

Advertisement
Advertisement