scorecardresearch
 

'इनसर्जेंट' में केट विंसलेट और शैलेन वुडले की टक्कर

शैलेन वुडले की हिट फिल्म डायवर्जेंट के अगले पार्ट इनसर्जेंट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस पार्ट में ट्रिस (शैलेन) और फोर (थ्यो जेम्स) के विरोधी गुटों से लड़ने की कहानी है. जिसमें गजब का ऐक्शन है और शैलेन का जबरदस्त अंदाज भी.

Advertisement
X
Kate Winslet
Kate Winslet

शैलेन वुडले की हिट फिल्म 'डायवर्जेंट' के अगले पार्ट 'इनसर्जेंट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस पार्ट में ट्रिस (शैलेन) और फोर (थ्यो जेम्स) के विरोधी गुटों से लड़ने की कहानी है. जिसमें गजब का ऐक्शन है और शैलेन का जबरदस्त अंदाज भी. फिल्म में वह विरोधी गुट एराडाइट को सत्ता पर काबिज होने से रोकने के लिए जूझते नजर आएंगी. 

भविष्य के शिकागो में रची गई इस फिल्म में मिस्ट्री. टेरर और प्यार का जबरदस्त मिश्रण है. खास यह कि फिल्म में टाइटेनिक फेम केट विंसलेट खतरनाक अंदाज में दिखेंगी और ट्रिस और फोर की राह में अंड़गे डालने का जिम्मा उन्हीं के पास है. फिल्म वेरोनिका रॉथ की चार किताबों की सीरीज पर आधारित है. फिल्म में 23 साल की शैलेन और 39 साल की केट की ऐक्टिंग और मुकाबला देखना मजेदार होगा. इनसर्जेंट 20 मार्च को रिलीज होगी. 

Advertisement
Advertisement