ऐसा लगता है कि हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट अपने नये प्यार को पा कर काफी खुश हैं. तभी तो विंसलेट अपने प्रेमी के साथ शादी करने और भविष्य में बच्चों को जन्म देने की योजना बना रही हैं.
कान्टैक्ट म्युजिक की खबरों के मुताबिक, 34 वर्षीय अभिनेत्री अपने 34 वर्षीय मॉडल प्रेमी लुइस डावलर के साथ ब्याह रचाने के लिए सोच रही हैं. ‘टाइटेनिक’ से खासी शोहरत बटोर चुकी विंसलेट के एक करीबी ने बताया कि दोनों शादी कर परिवार बसाना चाहते हैं. उनकी योजना में बच्चों पर भी विचार जारी है.
ग़ौरतलब है कि विंसलेट अपने फिल्म निर्देशक पति सैम मेन्डेस के साथ सात साल विवाहित जीवन बिताने के बाद मार्च में अलग हो गई थीं. बताया जाता है कि मेन्डेस से अलग होने के बाद विन्सलेट बेहद निराश हो गई थीं. ऐसे समय पर उन्हें लुइस से भावनात्मक सहारा मिला.