पॉप स्टार जस्टिन बीबर हाल ही में लंदन के एक नाइटक्लब में एक लड़की के साथ नजर आए. बीबर यहां रात को अपनी दोस्त रिहान के साथ पार्टी कर रहे थे लेकिन इसके बाद उन्हें एक अंजान लड़की के साथ देखा गया.
हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबर को सुबह चार बजे से पहले एक लड़की के साथ नाइटक्लब से बाहर निकलते देखा गया. बता दें कि फिलहाल जस्टीन की गर्लफ्रेंड सोफिया लॉस एंजेलिस में हैं ऐसे में जस्टीन का उनसे दूर किसी और के साथ पार्टी करना काफी कुछ बयां कर रहा है. बीबर और रिहाना इस वीकेंड वी फेस्टिवल के लिए ब्रिटेन में हैं.
'नेवर से नेवर' जैसा हिट गाना देने वाले बीबर दक्षिण पूर्व इंग्लैंड स्थित हाईलैंड्स पार्क के चेम्सफोर्ड में शो करेंगे. इसके अलावा वह स्टैफोर्डशायर के वेस्टर्न पार्क में भी शो करने वाले हैं.