scorecardresearch
 

सबसे तेज 50 करोड़ डॉलर कमाने वाली फिल्म बनी 'जुरासिक वर्ल्ड'

हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' उत्तरी अमेरिका में सबसे तेजी से 50 करोड़ डॉलर कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में भारतीय एक्टर इरफान खान ने एक अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
X
जुरासिक वर्ल्ड
जुरासिक वर्ल्ड

हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' उत्तरी अमेरिका में सबसे तेजी से 50 करोड़ डॉलर कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में भारतीय एक्टर इरफान खान ने एक अहम भूमिका निभाई है.

एक वेबसाइट के अनुसार, यह महाद्वीप में इतनी अधिक कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म है. 'जुरासिक वर्ल्ड' ने अपने तीसरे हफ्ते के अंत में करीब 5.42 करोड़ डॉलर कमाए. इस फिल्म ने एनीमेटिड फिल्म 'इनसाइड आउट ' को पीछे छोड़ दिया, जिसने 5.21 करोड़ डॉलर कमाए थे.

50 करोड़ डॉलर कमाने वाली दूसरी फिल्म 'द डार्क नाइट ' (2008) है, जिसने उत्तरी अमेरिकी फिल्म बाजार में 53.4 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

'जुरासिक वर्ल्ड ' पहले ही दुनियाभर में तेजी से एक अरब डॉलर कमाने वाली फिल्म का दर्जा पा चुकी है और पिछले हफ्ते के अंत की कमाई के साथ इसकी दुनियाभर में कमाई करीब 1.238 अरब डॉलर पहुंच गई है. इस कमाई से यह अब तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली आठवीं फिल्म हो गई है.

'जुरासिक वर्ल्ड ' 1993 की सफल फिल्म 'जुरासिक पार्क ' का सीक्वल है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement