scorecardresearch
 

75 करोड़ की डायमंड रिंग से Ben Affleck ने Jennifer Lopez को किया प्रपोज! खरीद सकते हैं आलीशान महल

जेन‍िफर लोपेज की डायमंड रिंग 8.5 कैरेट नैचुरल ग्रीन डायमंड सेंटर स्टोन की है. यह देखने में जितना नायाब है इसकी कीमत भी उतनी हैरान करने वाली है. डायमंड प्रो के CEO Mike Fried ने पेज सिक्स को दिए एक इंटरव्यू में इसकी अनुमान‍ित कीमत बताई है.

Advertisement
X
जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेन‍िफर लोपेज ने बेन संग कर ली सगाई
  • फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग
  • बेहद कीमती है जेन‍िफर की अंगूठी

जेन‍िफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफेल्क (Ben Affleck) ने 20 साल बाद दोबारा सगाई कर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. दोनों को साथ देखकर उनके चाहने वालों की खुशी सातवें आसमान पर है. जेन‍िफर ने The JLO.com पर एक शॉर्ट वीड‍ियो के जर‍िए अपनी इंगेजमेंट की खबर कंफर्म की है. उन्होंने वीड‍ियो में अपनी अंगूठी भी दिखाई जिसके बाद इसके चर्चे होने लगे हैं. 

जेन‍िफर की यह ग्रीन डायमंड रिंग बेशकीमती है. आइए बताते हैं उनके रिंग की कीमत और इसकी डिटेल्स. जेन‍िफर लोपेज की डायमंड रिंग 8.5 कैरेट नैचुरल ग्रीन डायमंड सेंटर स्टोन की है. यह देखने में जितना नायाब है इसकी कीमत भी उतनी हैरान करने वाली है. डायमंड प्रो के CEO Mike Fried ने पेज सिक्स को दिए एक इंटरव्यू में इसकी अनुमान‍ित कीमत बताई है. 

Ranbir-Alia की शादी की खबरों के बीच सामने आया ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी का कार्ड, Photo Viral

जेन‍िफर लोपेज की इंगेजमेंट रिंग

Mike के मुताब‍िक- 'इस साइज का ग्रीन डायमंड अनूठा होता है और उनके (जेन‍िफर लोपेज के) पिछले इंगेजमेंट रिंग की कीमत इसके सामने कम पड़ते हैं. मैं इस रिंग की कीमत 5 मिल‍ियन डॉलर्स से अध‍िक आंकता हूं और हो सकता है इसकी कीमत 10 म‍िल‍ियन डॉलर्स से भी ज्यादा हो.'  

Advertisement

करोड़ों में है कीमत 

म‍िल‍ियन डॉलर्स वाली इस इंगेजमेंट रिंग की कीमत अगर भारतीय करेंस में बदली जाए, तो किसी के भी होश उड़ जाएंगे. माइक के मुताब‍िक अगर इस अंगूठी की कीमत 5 म‍िल‍ियन डॉलर्स से अध‍िक है, तो यह भारतीय करेंसी के अनुसार 37,95,87,500 (37 करोड़ रुपये) होगी. और अगर इसकी कीमत 10 म‍िल‍ियन से ज्यादा है, तो यह भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 75,91,75,000 (लगभग 76 करोड़ रुपये) होगी. करोड़ों की कीमत वाली जेन‍िफर की इस रिंग में बंगला-गाड़ी क्या क्या नहीं खरीदा जा सकता है. 

Jennifer Lopez-Ben Affleck Engagement: 20 साल बाद दोबारा आए साथ Jennifer Lopez-Ben Affleck, दिखाई इंगेजमेंट रिंग 

जेन‍िफर के लिए लकी है ग्रीन कलर 

आते हैं जेन‍िफर लोपेज के रिंग के कलर पर. हरे रंग के इस डायमंड रिंग से जेन‍िफर का खास कनेक्शन है. सिंगर ने एक दफा हरे रंग से अपने लगाव पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं हमेशा कहती हूं क‍ि हरा मेरा लकी रंग है. आपको शायद मेरे कुछ हरे ड्रेस याद होंगे. मुझे एहसास हुआ है क‍ि ऐसे कई बेहतरीन पल मेरी जिंदगी में आए हैं जब मैंने ग्रीन कलर पहना है.'  

 

Advertisement
Advertisement