scorecardresearch
 

पेडिक्‍योर करवाते हुए हिलेरिया बैल्‍डविन का योगा

अमेरिकी एक्टर एलेक बैल्‍डविन की पत्‍नी हिलेरिया बैल्‍डविन ने पेडिक्‍योर करवाते हुए योगा करने की तस्‍वीर शेयर की है. तस्‍वीर देखकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन हिलेरिया यह करते हुए एकदम सहज नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
हिलेरिया बैल्‍डविन का पेडिक्‍योर करवाते हुए योगा
हिलेरिया बैल्‍डविन का पेडिक्‍योर करवाते हुए योगा

अमेरिकी एक्टर एलेक बैल्‍डविन की पत्‍नी हिलेरिया बैल्‍डविन ने पेडिक्‍योर करवाते हुए योगा करने की तस्‍वीर शेयर की है. तस्‍वीर देखकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन हिलेरिया यह करते हुए एकदम सहज नजर आ रही हैं.


हिलेरिया बैल्‍डविन योगा गुरु है, जिसने संकल्‍प लिया है कि 2014 में वह हर दिन अपनी योगा करते हुए तस्‍वीरें शेयर करेंगी.


वह अपनी रोचक तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम में शेयर कर रही हैं. हिलेरिया ने लिखा, 'यह उन सब को बताने के लिए है कि पैडिक्‍योर के दौरान मैं क्‍या कर रही हूं.'

 

यही नहीं, हिलेरिया ने शनिवार को एक और तस्‍वीर पोस्‍ट की, जिसमें वह सिर के बल खड़ी थीं. उनके इस फिगर को देख कोई नहीं कह सकता कि उन्‍होंने अगस्‍त में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है.

Advertisement
Advertisement