
हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड के मौके पर दुनियाभर के सिंगर्स और म्यूजिशियन्स ने अपनी किस्मत आजमाई. पहली बार एक पाकिस्तानी सिंगर को भी ग्रैमी अवॉर्ड मिला. फंक्शन में देश के मशहूर म्यूजिशियन ए आर रहमान भी नजर आए. ग्रैमी 2022 जबरदस्त रहा. कोरोना काल में समारोह की चमक जरा फीकी रही थी लेकिन ये कसर इस बार पूरी हो गई. सिंगर लेडी गागा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया. अब अवॉर्ड फंक्शन से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
लेडी गागा का स्वीट नेचर
दरअसल अवॉर्ड फंक्शन में Pop Duo/Group परफॉर्मेंस कैटेगरी में अवार्ड SZA और डोजा कैट ने जीता. दोनों को सॉन्ग 'किस मी मोर' के लिए ये सम्मान दिया गया. SZA का पैर फ्रेक्चर था और वे बैसाखी पर चल रही थीं. मगर जब वे अवॉर्ड लेने के लिए जा रही थीं तो उनकी लॉन्ग गाउन संभाल पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. इस दौरान लेडी गागा जो उसी कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं और हार भी गई थीं वो SZA की मदद के लिए आगे आईं. उन्होंने SZA का गाउन संभाला और उन्हें स्टेज पर पहुंचने में मदद की.

इस दौरान के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हर तरफ लेडी गागा की तारीफ हो रही है. लेडी गागा इंटरनेशनल स्टार हैं और दुनियाभर में उनके चाहनेवाले हैं. सभी उनके इस मूव की प्रशंसा कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- पहले लोगों को SZA का वो अवॉर्ड देखने से पहले लेडी गागा का ये हेल्पिंग नेचर देखना चाहिए. एक अन्य फैन ने लिखा- लेडी गागा एक ऐसी दोस्त हैं जिसे दुनिया का हर इंसान दोस्त बनाना चाहेगा.
The Crown एक्ट्रेस ने पहना भेड़ की खाल से बना मल्टीकलर गाउन, 4 लाख से भी ज्यादा है कीमत
फैंस दिल खोलकर कर रहे हैं तारीफ
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- एक समय ऐसा था जब लेडी गागा अवॉर्ड शो में मीट ड्रेस पहनकर आती थीं. तबसे अबतक बहुत कुछ बदल चुका है. आप वो हो जिसकी जरूरत दुनिया को है. आप एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी वुमन हो. लोग उनके इस मूव पर हार्ट इमोजीस शेयर करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि लेडी गागा को भी इस बार ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें अब तक 12 बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.