गायिका एली गॉल्डिंग का कहना है कि दूर रहकर प्रेम संबंध को बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी वह अपने प्रेमी डगी पोयंटर के साथ खुश हैं. वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, एली को पोयंटर से मिलने के लिए लंदन से मैनचेस्टर जाने में परेशानी होती है, लेकिन फिर भी वह खुश हैं.
एली ने ब्रिटेन की 'ग्लैमर' पत्रिका को बताया, 'लंबी दूरी में रहना आसान नहीं हैं. जिंदगी के अन्य कामों की तरह आपको
इस पर भी काम करना होता है. लेकिन फिर भी मैं बहुत खुश हूं.
साल की शुरुआत में अमेरिकी ट्रेनर सैम कार्ल के साथ एली की तस्वीरें आईं
थी. एली ने कार्ल के साथ प्रेम संबंध होने की अफवाह का खंडन करते हुए कहा, 'वह एक दोस्त का दोस्त है. यह सब निर्भर करता है कि फोटोग्राफर
किस नजरिए से तस्वीरें खीचते हैं. यह बहुत गलत है.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसा होता है और हमेशा होगा.