scorecardresearch
 

वरुण धवन के गाने पर डांस करती नजर आईं हॉलीवुड मॉडल, वायरल हुआ Video

Chrissy Teigen ने अपनी इंस्टा स्टोरी और पोस्ट के जरिए वीडियोज शेयर की हैं, जिनमें सुखबीर, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के गानों को सुना जा सकता है. इसके अलावा वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ढिशूम के गाने जानेमन आह पर Chrissy Teigen डांस करने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
X
क्रिसी टीगन और उनके पति सिंगर जॉन लेजेंड
क्रिसी टीगन और उनके पति सिंगर जॉन लेजेंड

हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड की पत्नी और मशहूर मॉडल Chrissy Teigen इन दिनों भारतीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में Chrissy Teigen को बॉलीवुड म्यूजिक एन्जॉय करते देखा गया. Chrissy ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर की है, जिनमें वह पति जॉन लेजेंड और कुछ दोस्तों संग हिंदी म्यूजिक एन्जॉय कर रही हैं. 

वरुण धवन के गाने पर Chrissy का डांस 

Chrissy Teigen ने अपनी इंस्टा स्टोरी और पोस्ट के जरिए वीडियोज शेयर की हैं, जिनमें सुखबीर, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के गानों को सुना जा सकता है. इसके अलावा वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ढिशूम के गाने जानेमन आह पर Chrissy Teigen डांस करने की कोशिश कर रही हैं. अपनी छोटी-सी पार्टी के बारे में बताते हुए Chrissy Teigen ने लिखा, ''हमने इस रेस्टोरेंट को किराए पर लिया था और इस प्यारे से लोअर ईस्ट साइड की जगह को सपोर्ट किया.''

मॉडल को जो बाइडन ने किया था अनफॉलो

बता दें कि मॉडल Chrissy Teigen इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की वजह से खबरों में आई थीं. जो बाइडन ने ट्विटर पर Chrissy को अनफॉलो कर दिया है. ऐसा पहली बार नहीं था जब राष्ट्रपति (Potus) ने ट्विटर पर Chrissy को अनफॉलो किया गया हो. हालांकि मॉडल ने खुद ही राष्ट्रपति से ऐसा करने के लिए कहा था. 

Advertisement

Chrissy Teigen ने एक ट्वीट के जरिए जो बाइडन से कहा था कि वह ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दें. Chrissy ने लिखा था, ''जबसे Potus ने मुझे फॉलो किया है मैंने कुछ ही ट्वीट किए हैं. लेकिन अगर मुझे मेरी तरह ट्वीट करने हैं तो मुझे आपसे विनती करनी होगी कि कृपया आप मुझे अनफॉलो कर दें. इसमें आपका कोई दोष नहीं है, ये बस मेरी विनती है.''

असल में इसका कारण था Chrissy का अपने विचारों को बेबाकी से रखना. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ Chrissy Teigen ने कई ट्वीट किए थे, जिसके चलते वह पिछले चार सालों से राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक थीं. जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद Chrissy ने उन्हें ट्वीट कर अनब्लॉक करने के लिए कहा था. हालांकि बाद में उन्हें खुद पर प्रेशर महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने बाइडन से खुद को अनफॉलो करवा लिया ताकि वह खुलकर पाने विचार व्यक्त कर पाएं. 

 

Advertisement
Advertisement