scorecardresearch
 

बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हॉलीवुड सेलिब्रिटी पामेला एंडरसन ने पूर्व पति से फिर की शादी

शाकाहार को प्रचारित करने वाली मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी पामेला एंडरसन फिर खबरों में हैं. उन्होंने अपने पूर्व पति रिक सैलोमन के साथ एक बार फिर से शादी कर ली है. बिग बॉस के सीजन 4 में हिस्सा ले चुकी 46 साल की पामेला ने इस बारे में चल रही अफवाहों की हाल ही के दिनों में पुष्टि करते हुए अपनी नई वेडिंग रिंग दिखाई.

Advertisement
X
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था पामेला एंडरसन ने
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था पामेला एंडरसन ने

शाकाहार को प्रचारित करने वाली मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी पामेला एंडरसन फिर खबरों में हैं. उन्होंने अपने पूर्व पति रिक सैलोमन के साथ एक बार फिर से शादी कर ली है. बिग बॉस के सीजन 4 में हिस्सा ले चुकी 46 साल की पामेला ने इस बारे में चल रही अफवाहों की हाल ही के दिनों में पुष्टि करते हुए अपनी नई वेडिंग रिंग दिखाई. पामेला ने कहा कि हम खुश हैं, हमारे परिवार खुश हैं और बस यही चीज मायने रखती है. पामेला और रिक ने इससे पहले अक्टूबर 2007 में शादी की थी, मगर दो महीने बाद ही तलाक की अर्जी दे दी थी.

क्या है पामेला का इंडिया कनेक्शन
जिन दिनों अपने देश में केबल टीवी आना शुरू हुआ था, स्टार टीवी पर एक अमेरिकन शो आता है. इसका नाम था बेवॉच. इसमें समंदर किनारे के क्राइम दिखाए जाते थे और इन्हें सुलझाने वाले दल की एक खास मेंबर थीं, पामेला एंडरसन, जो हमेशा लाल बिकनी में नजर आती थीं.

मगर पामेला ने घर-घर में पहचान बना पाईं, रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए. बिग बॉस के सीजन 4 में यानी साल 2010 में पामेला एंडरसन इस शो का हिस्सा बनी थीं. पामेला बिग बॉस के घर में तीन दिन तक रही थीं. इन दौरान उन्होंने भारतीय डांस और हिंदी सीखने की कोशिश भी की.

इसके अलावा पामेला शाकाहार के प्रमोशन के चलते भी भारत में काफी पसंद की जाती हैं. वह पेटा नाम की संस्था से भी जुड़ी हैं

Advertisement

बीयर टीशर्ट ने मशहूर कर दिया
22 साल की पामेला अपने दोस्तों के साथ कनाडा के बैंकूबर शहर में एक फुटबॉल मैच देख रही थीं. उन्होंने एक बीयर कंपनी का प्रमोशन करने के लिए टाइट टीशर्ट पहन रखी थी. तभी मैच का लाइव प्रसारण कर रहा कैमरा उन पर टिक गया. जैसे ही उनकी तस्वीर स्टेडियम की बड़ी सी स्क्रीन पर नजर आई. भीड़ ने जोरदार चीयर्स किया. इस वाकये के बाद उन्हें शुरुआती शोहरत मिल गई. फिर जल्द ही उन्हें ह्यूग हैफनर की चर्चित मैगजीन प्लेबॉय के कवर के लिए शूट करने का मौका मिला.वह इस मैगजीन में सबसे ज्यादा बार कवर की जा चुकी हैं.
प्लेबॉय ब्रेक के बाद पामेला हॉलीवुड में शिफ्ट हो गईं औऱ कई फिल्मों और टीवी सीरीज में नजर आईं.

जल्दी-जल्दी टूटीं शादियां
पामेला एंडरसन अपने टीवी, फिल्म और मॉडलिंग करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ की कंट्रोवर्सी के चलते खबरों में रही हैं. साल 1995 में पामेला ने सभी को चौंकाते हुए टॉमी ली नाम के एक ड्रमर से शादी कर ली. दोनों की मुलाकात महज चार दिन पहले हुई थी. शादी समंदर के तट पर हुई, जिसमें पामेला की वेडिंग ड्रेस थी बिकनी. पामेला की मां को इस शादी के बारे में एक मैगजीन के जरिए पता चला.इस शादी से पामेला के दो बच्चे हैं. तीन साल बाद पामेला का टॉमी से तलाक हो गया.2006 में पामेला ने सिंगर किड रॉक से शादी की, मगर दो हफ्ते बाद ही उनका तलाक हो गया. 2007 में पामेला ने फिल्म प्रॉड्यूसर रिक सैलोमन के साथ शादी कर ली. दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए.

Advertisement

घर से चोरी हो गया था सेक्स टेप
टॉमी ली और पामेला जब अपना हनीमून मना रहे थे, तब दोनों ने अपना सेक्स टेप शूट किया था.कहा जाता है कि उसी साल ये सेक्स टेप पामेला के घर से चोरी हो गया. फिर इंटरनेट पर इसे खूब प्रचारित किया गया. पामेला ने इसे बेचने वाली कंपनी पर मुकदमा कर दिया. बाद में दोनों के बीच कोर्ट के बाहर समझौता हो गया.उसके बाद ये टेप वैध ढंग से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया. इसके बाद पामेला का एक और सेक्स टेप मार्केट में आया, जिसमें वह एक संगीतकार के साथ थीं.

Advertisement
Advertisement