scorecardresearch
 

12 नॉमिनेशन मिलने के बाद इस फिल्म को मिले 3 अवॉर्ड

फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' ने 71वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा में तीन पुरस्कार जीते हैं.

Advertisement
X
'द शेप ऑफ वाटर'
'द शेप ऑफ वाटर'

फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' ने 71वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा में तीन पुरस्कार जीते हैं. फिल्म को सर्वाधिक 12 श्रेणियों में नामांकित किया गया था.

BAFTA 2018: फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स... ने बिखेरा जलवा, जीते 5 अवॉर्ड

Congratulations to #TheShapeofWater on their 3 @BAFTA wins! Including Best Director @realgdt, Original Music, and Production Design! #EEBAFTAs

A post shared by The Shape of Water (@shapeofwatermovie) on

यह एक महिला की कहानी है, जो एक समुद्री जीव से प्यार करने लगती है. फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाइन, संगीत क्षेत्र में पुरस्कार जीते हैं जबकि डेल टोरो को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का बाफ्टा पुरस्कार मिला है. डेल टोरो ने पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान कहा, "ब्रिटिश संस्कृति विशेष रूप से मैरी शैली का उनके काम और करियर पर विशेष प्रभाव पड़ा है.

Advertisement

BAFTA 2018: अली फजल की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' का नहीं चला जादू

डेल टोरो का मुकाबला 'ब्लेड रनर 2049' के लिए डेनिस विल्लेनुवी, 'कॉल मी बाइ योर नेम' के लिए लूका ग्वाडानिनो, 'डनकिर्क' के लिए क्रिस्टोफर नोलान और 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग' के लिए मार्टिन मैक्कडोनफ से था. फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, सर्वश्रेष्ठ साउंड, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स, सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणियों में नामांकित थी. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में किया गया.

Advertisement
Advertisement