बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई. फिल्म व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, इसने पहले दिन ताबड़तोड़ 10.85 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस शानदार फिल्म की वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में करीब 35 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज करवाई है. यह अमेरिकी मीडिया फ्रेंचाइजी की 11वीं फिल्म है, जो 'एवेंजर्स'(2012) का सीक्वल है. इसमें करीब-करीब सभी सुपरहीरो की मौजूदगी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई को 'एवेंजर्स' की पहले दिन की कमाई से ढाई गुणा अधिक बताया है. तरण ने ट्विटर पर लिखा, "भारत में 'एवेंजर्स : ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' की शुक्रवार की कमाई 10.85 करोड़ रुपये रही और शनिवार को इय फिल्म ने 11.85 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.
#AvengersAgeOfUltron is a one-horse race.
Gallops speedily. Fri 10.95 cr, Sat 11.85 cr. Total: ₹ 22.80 cr. India biz. FANTASTIC!
— taran adarsh
(@taran_adarsh) April 26,
2015
इसके अलावा रविवार को भी इस फिल्म को खूब दर्शक मिले जिसके चलते फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में 35 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर लिखा, 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' बिहार के छोटे से सेंटर जैसे हाजीपुर को भी दर्शकों से भर सकती है. बॉलीवुड को फिक्र करने की जरूरत.'
If AvengersAgeOfUltron
can open to packed houses even in a small centre of Bihar, like Hajipur, Bollywood needs to be worried very
much!
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 24, 2015
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जॉस व्हेडन के निर्देशन में बनी यह फिल्म मशहूर मार्वल कॉमिक बुक सीरीज 'द एवेंजर्स' पर बेस्ड है. यह कॉमिक बुक सबसे पहले 1963 में छपी थी.
- इनपुट IANS