scorecardresearch
 

वीकेंड पर 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' ने भारत में की 35 करोड़ की कमाई

बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई. फिल्म व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, इसने पहले दिन ताबड़तोड़ 10.85 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisement
X
Avengers: Age Of Ultron
Avengers: Age Of Ultron

बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई. फिल्म व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, इसने पहले दिन ताबड़तोड़ 10.85 करोड़ रुपये की कमाई की.

इस शानदार फिल्म की वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में करीब 35 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज करवाई है. यह अमेरिकी मीडिया फ्रेंचाइजी की 11वीं फिल्म है, जो 'एवेंजर्स'(2012) का सीक्वल है. इसमें करीब-करीब सभी सुपरहीरो की मौजूदगी है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई को 'एवेंजर्स' की पहले दिन की कमाई से ढाई गुणा अधिक बताया है. तरण ने ट्विटर पर लिखा, "भारत में 'एवेंजर्स : ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' की शुक्रवार की कमाई 10.85 करोड़ रुपये रही और शनिवार को इय फिल्म ने 11.85 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.

 

इसके अलावा रविवार को भी इस फिल्म को खूब दर्शक मिले जिसके चलते फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में 35 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.

Advertisement

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर लिखा, 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' बिहार के छोटे से सेंटर जैसे हाजीपुर को भी दर्शकों से भर सकती है. बॉलीवुड को फिक्र करने की जरूरत.'

 

फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जॉस व्हेडन के निर्देशन में बनी यह फिल्म मशहूर मार्वल कॉमिक बुक सीरीज 'द एवेंजर्स' पर बेस्ड है. यह कॉमिक बुक सबसे पहले 1963 में छपी थी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement