हॉलीवुड के फेमस एवेंजर्स एक्टर कुछ दिन पहले ही अमेरिका में आए तूफान में भयंकर हादसे का शिकार हुए थे. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. जेरेमी ने अपनी एक फोटो शेयर कर बताया कि अब वो पहले से ठीक हैं. उनकी सेहत में सुधार है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया.
जेरेमी का बिगड़ा चेहरा
बर्फीले तूफान की वजह से जेरेमी का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था, एवेंजर्स एंडगेम और हॉकआई स्टार जेरेमी ने फैंस और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए एक फोटो शेयर की है. जेरेमी ने लिखा- सभी की दुआओं का शुक्रिया. मेरी हालत इतनी बिगड़ी हुई है कि मैं कुछ लिख नहीं सकता. लेकिन मेरा प्यार हमेशा आपके लिए है.
जेरेमी ने इस मैसेज के साथ एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में उनकी गंभीर स्थिति को साफ देखा सकता है. उन्हें ड्रिप लगी हुई है, वहीं चेहरे पर चोट के निशान हैं. जेरेमी की आंखों के पास चोट से पड़े खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल की बेड पर लेटे जेरेमी ने फोटो शेयर कर फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी और साथ ही दुआओं के लिए थैंक्यू कहा.
मेयर ने करवाई हादसे की जांच
जेरेमी न्यू ईयर की रात आए बर्फीले तूफान से जमी बर्फ को हटा रहे थे, जब उनके साथ ये हादसा हुआ. उन्हें इतनी गंभीर चोटें आई कि एयरलिफ्ट कर उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया. जेरेमी की हालत तभी से गंभीर बनी हुई थी. बीते दिन एक्टर की सर्जरी की गई. जिसके बाद अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
जेरेमी के साथ हुए हादसे को सरकार एक अटैक की तरह भी देख रही थी. लेकिन जांच में पाया गया कि उनके साथ किसी ने कोई साजिश नहीं की थी. मेयर डारिन बलाम ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि- 51 साल के जेरेमी के साथ किसी ने कुछ गलत नहीं किया है. वो यकीनन एक हादसे का शिकार हुए हैं. जांच में हमने पाया कि वो एक अच्छे पड़ोसी की तरह किसी की मदद कर रहे थे. बर्फ हटा कर उनकी गाड़ी को निकलने में मदद कर रहे थे. वो अपनी ही स्नोकैट गाड़ी से टकरा गए थे. रास्ता जाम होने की वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा हॉस्पिटल लाया गया था.