scorecardresearch
 

PM मोदी के बाद मैन वर्सेज वाइल्ड का हिस्सा बने रजनीकांत, जंगल में शूट शुरू

कर्नाटक फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस खबर को कंफर्म किया है कि रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. कर्नाटक फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस खबर को कंफर्म किया है. शो की शूटिंग कार्नाटक के बांदीपुर फोरेस्ट में शुरू हो गई है. रजनीकांत का वीडियो भी सामने आ गया है.

शूट शेड्यूल तीन दिनों के लिए होगा. यहां रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स बांदीपुर फोरेस्ट और नेचर के बारे में बातचीत करेंगे. बता दें कि बेयर ग्रिल्स सोमवार रात 9.30 बजे को gundlupet town पहुंच गए. बेयर ग्रिल्स का क्रू 18 लोगों का है. डिपार्टमेंट ने सभी लोगों के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई है.

सारा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, फैटी लुक देख पहचानना मुश्किल

क्यों खास है बांदीपुर फॉरेस्ट?

मालूम हो कि बांदीपुर नेशनल पार्क की स्थापना 1974 में हुई थी.  बांदीपुर तकरीबन 874.2 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है. ये चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुका में स्थित है. ये मैसूर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर, प्रमुख पर्यटन स्थल ऊटी के रास्ते में है. शुरुआत में ये मैसूर के राजा का एक प्राइवेट हंटिंग रिजर्व था, लेकिन बाद में ये बांदीपुर टाइगर रिजर्व में अपग्रेड हो गया.

Advertisement

पीएम मोदी बने थे शो का हिस्सा

बता दें कि रजनीकांत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शो में नजर आए थे. पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्त 2019 को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए. पीएम मोदी के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड का ये एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में शूट किया था.

Bigg Boss 13: इन दिन होगा BB मॉल टास्क, मेकर्स के लिए बड़ा सिरदर्द बनी सि‍क्योरिटी

शो दुनिया का सबसे ट्रेंडिग टेलीविजन इवेंट रहा. इसने सुपर बॉल के इवेंट को भी पछाड़ दिया था, जिसके 3.4 बिलियन सोशल इंप्रेशन हैं. जबकि इस एपिसोड के सोशल इंप्रेशन 3.6 बिलियन हैं. शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स ने अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही जिम कार्बेट पार्क में एडवेंचर किया.

इस शो के दौरान ग्रिल्स और पीएम मोदी के बीच कई दिलचस्प किस्से साझा हुए थे. ग्रिल्स ने पीएम मोदी को कहा था कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है. इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि 'अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ खतरनाक लगेगा. तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे. लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ हैं, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं.'

Advertisement
Advertisement