सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर रुपहले पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं. रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म का नाम दरबार है और इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए अनूठी तकनीक निकाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक फ्लाइट का इंतजाम किया गया है और इसे दरबार फ्लाइट का नाम दिया गया है. कई फैंस ने इस फ्लाइट को लेकर ट्वीट किया है.
ट्विटर पर यूजर्स रजनीकांत की फिल्म का फुल सपोर्ट कर रहे हैं. साउथ में रजनी की क्रेजी फैन फॉलोइंग है और लंबे वक्त के बाद कोई एक्टर कॉप के रोल में नजर आने जा रहा है. इसे लेकर रजनी के फॉलोअर्स के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- दरबार फ्लाइट में सवार होने के लिए तैयार हूं. ये एक अच्छी प्रमोशनल टेकनीक है. एक शख्स ने लिखा कि जब उसने ट्वीट पढ़ा तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. शख्स ने तो ये तक सोच लिया था कि पोस्ट फोटोशॉप है. मगर बाद में जब उसे पता चला की ये सच में है तो शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं था.
My best wishes @iam_SJSuryah sir @priya_Bshankar @Radhamohan_Dir https://t.co/XFkRvD1GqP
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) December 31, 2019
इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. वही अल्लाईराजा सुभाषकरण ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है. दरबार में नयनतारा, निवेथा थॉमस और सुनील शेट्टी जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था. गौरतलब है कि इस फिल्म में रजनीकांत 27 सालों बाद पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे. ये फिल्म 9 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है.#thalaivar #rajinikanth is the only actor to have 2 flights under his name and films....
To those who still speak about beating #rajinikanth
Indha madri edachu sadichitu apram pesunga...#DarbarPongal #darbar #darbarflight pic.twitter.com/KUj5c3KaDA
— 🇮🇳visalpranav🇮🇳 (@visalpranav) December 31, 2019