scorecardresearch
 

Transformers फेम एक्टर Josh Duhamel ने पूर्व मिस वर्ल्ड अमेरिका से की सगाई, एक्स-वाइफ ने किया रिएक्ट

जॉश ने शन‍िवार को एक ऑड्रा के साथ फोटो शेयर कर लिखा 'उसे समंदर किनारे तैरते एक बोतल में मेरा मैसेज मिला और उसने 'हां' कहा.' ऑड्रा ने भी यह गुडन्यूज साझा करते हुए खुशी जताई है. लिखती हैं 'मेरा दिल आज बहुत खुश है, I love you @joshduhamel.'

Advertisement
X
Audra Mari-Josh Duhamel
Audra Mari-Josh Duhamel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रांसफॉर्मर्स फेम जॉश दुहामेल ने की सगाई
  • पूर्व मिस वर्ल्ड अमेर‍िका संग इंगेजमेंट
  • एक बच्चे के पिता हैं जॉश

Transformers फेम अमेर‍िकन एक्टर Josh Duhamel के फैंस के लिए गुडन्यूज है. जॉश ने पूर्व मिस वर्ल्ड अमेर‍िका Audra Mari से सगाई कर ली है. दोनों ने दो दिन पहले सोशल मीड‍िया पर फोटो शेयर कर इंगेजमेंट की खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. इस पोस्ट के आते ही बधाईयों का तांता लग गया है. 

एक्स-वाइफ ने किया विश 

जॉश ने शन‍िवार को एक ऑड्रा के साथ फोटो शेयर कर लिखा 'उसे समंदर किनारे तैरते एक बोतल में मेरा मैसेज मिला और उसने 'हां' कहा.' ऑड्रा ने भी यह गुडन्यूज साझा करते हुए खुशी जताई है. लिखती हैं 'मेरा दिल आज बहुत खुश है, I love you @joshduhamel.' सेलेब्स और फैंस के बधाई मैसेज के साथ जॉश की एक्स वाइफ Fergie ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ 'Congrats' लिखकर कपल को बधाई दी है.

देखिये अंदर से कैसा दिखता है सुपरस्टार Hrithik Roshan का आलीशान घर, PHOTOS

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Josh Duhamel (@joshduhamel)

पहली शादी से जॉश को है एक बेटा 

ऑड्रा संग रिलेशनश‍िप में आने से पहले जॉश की शादी सिंगर-एक्ट्रेस Fergie से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेक‍िन उनकी यह शादी लंबी नहीं चल पाई. शादी के आइ साल बाद सितंबर 2017 में जॉश और Fergie ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर बताया कि वे दोनों अलग हो चुके हैं. सेपरेशन के दो साल बाद उन्होंने तलाक लिया. इसी साल 2019 में जॉश पूर्व मिस वर्ल्ड अमेर‍िका के साथ रिलेशनश‍िप में आए. 

Advertisement

Amrita Rao-RJ Anmol के लिए मुश्किल था प्यार छिपाना, देव आनंद को था दोनों पर शक

2016 में मिस वर्ल्ड अमेर‍िका का जीता ख‍िताब 
 
वहीं ऑड्रा मारी ने 2016 में मिस वर्ल्ड अमेर‍िका का ताज पहना था. वे मिस वर्ल्ड 2016, मिस टीन USA और मिस USA में अमेर‍िका का प्रतिन‍िध‍ित्व कर चुकी हैं. ऑड्रा मॉडल‍िंग में अपना कर‍ियर बना रही हैं. वे ओशन ड्राइव स्व‍िमसूट इशू में नजर आईं थी. इसके अलावा ऑड्रा ने वेलकम चैनल पर टीवी शो भी होस्ट किया है.  


 

Advertisement
Advertisement