scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

अक्षय कुमार के गाने में नजर आईं हॉलीवुड सिंगर, 53 की उम्र में हैं सुपरफिट

Kylie Minogue
  • 1/9

हॉलीवुड सिंगर काइली मिनॉग (Kylie Minogue) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. काइली का जन्म ऑस्ट्रेलिया में 28 मई 1968 को हुआ था. वह एक सिंगर होने के साथ-साथ गीतकार और एक्ट्रेस भी हैं. 

Kylie Minogue
  • 2/9

काइली मिनॉग ने अपने अभी तक के सिंगिंग करियर में कई एल्बम रिलीज की हैं. साल 2020 में उनकी एल्बम डिस्को आई थी. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना रियल ग्रूव स्पॉटीफाई पर 10 मिलियन बार स्ट्रीम हो चुका है. 

Kylie Minogue
  • 3/9

काइली मिनॉग हॉलीवुड का तो बड़ा नाम हैं ही, साथ ही वह बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार और संजय दत्त स्टारर फिल्म ब्लू में काइली ने कैमियो किया था, साथ ही एक गाना भी गाया था. 

Advertisement
Kylie Minogue
  • 4/9

2009 में आई फिल्म ब्लू के फेमस गाने चिगी विगी में काइली को अक्षय कुमार संग ठुमके लगाते देखा गया था. इस गाने में परफॉर्म करने के साथ-साथ काइली ने इसे सोनू निगम के साथ गाया भी था. 

Kylie Minogue
  • 5/9

53 साल की होने के बावजूद काइली आज भी सुपरफिट हैं और अपनी सिंगिंग का जादू फैंस और दुनियाभर के लोगों पर चलाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज देखने लायक हैं. इन तस्वीरों से पता चलता है काइली काफी खुशमिजाज हैं और जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखती है. 

Kylie Minogue
  • 6/9

बता दें कि 36 साल की उम्र में काइली को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पाया गया था. यह साल 2005 की बात है. उस समय मीडिया ने काइली के इलाज को खुलकर कवर किया था. मेलबर्न में चले अपने कैंसर इलाज की वजह से काइली को अपने Showgirl: The Greatest Hits Tour को रद्द करना पड़ा था.

Kylie Minogue
  • 7/9

काइली के कैंसर का इलाज साल 2006 तक चला था. उन्होंने इसके बाद अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करना शुरू किया था, जिसके लिए उनकी तारीफ भी हुई. काइली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कीमो थेरेपी ट्रीटमेंट लेना किसी न्यूक्लियर बॉम्ब को एक्सपीरियंस करने जैसा था.  

Kylie Minogue
  • 8/9

अपनी सिंगिंग की मदद से काइली कई बार फंडरेजर में पैसे जमा करने का काम भी कर चुकी हैं. 1989 में उन्होंने Do They Know It's Christmas गाने की रिकॉर्डिंग जरूरतमंदो की पैसे जमा करने के लिए एक ऑर्गेनाईजेशन के तहत की थी. इसके अलावा वह भूकंप और सूनामी पीड़ितों की मदद के लिए भी आगे आई हैं. 

Kylie Minogue
  • 9/9

यूं तो काइली फेमस और टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं लेकिन उन्हें अंडररेटेड माना जाता है. काइली के गाने और अंदाज कमाल का है, लेकिन उन्हें लाइमलाइट अन्य सिंगर से कुछ कम मिली है. 

Photos: @kylieminogue/ Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement