scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

तीसरे तलाक पर किम कर्दाशियां को याद आई पहली शादी, बोलीं- वो रिश्ता 72 दिन चला, गलती मेरी थी

किम कर्दाशियां
  • 1/10

रियलिटी शो स्टार और बिजनेसवुमन किम कर्दाशियां दुनियाभर में मशहूर हैं. किम कर्दाशियां और उनकी बहनों की जिंदगी पर बना शो Keeping Up with the Kardashians, 20 सीजन के बाद इस साल खत्म हो गया है. हाल ही में इस शो का रीयूनियन इंटरव्यू हुआ जिसमें किम ने अपने निजी जीवन को लेकर बात की. 

किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 2/10

किम कर्दाशियां ने बास्केटबॉल खिलाड़ी Kris Humphries संग अपनी 72 दिन की शादी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें क्रिस से माफी मांगनी पड़ेगी. Keeping Up with the Kardashians के 20 सीजन पूरे होने के सेलिब्रेशन में किम ने होस्ट एंडी कोहेन से बात की. 

किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 3/10

इस बातचीत में किम कर्दाशियां के साथ उनकी मां क्रिस जेनर, बहन कोर्टनी कर्दाशियां, क्लोई कर्दाशियां, कायली जेनर और केंडल जेनर शामिल हुई थीं. किम कर्दाशियां ने अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे दबाव महसूस हो रहा था. मुझे लग रहा था कि मैं सबको निराश करूंगी. मैं किसी के साथ ब्रेकअप करने को लेकर बेहद नर्वस थी.' 

Advertisement
किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 4/10

किम कर्दाशियां ने आगे कहा, 'मैंने उस मामले को बहुत गलत ढंग से हैंडल किया था. मैंने उनसे बहुत बेकार तरह से ब्रेकअप कर लिया था. मुझे पता ही नहीं था कि उस बात से डील कैसे की जाए.' किम ने कहा कि उन्हें अपने इटली में मनाए हनीमून के बाद से ही घुटन महसूस होने लगी थी.

किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 5/10

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी शादी को करने का दबाव महसूस होता था क्योंकि उनके शो के लिए शादी की शूटिंग भी हो रही थी. किम ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां क्रिस जेनर को बताया था कि उनका शादी को लेकर विचार बदल गया था, तो मां ने उन्हें शादी को कैंसिल करने की नसीहत भी दी थी. 

किम कर्दाशियां
  • 6/10

किम कर्दाशियां ने काम मां से कहा, 'आपने मुझे कहा था- जाओ, मैं तुम्हें एक गाड़ी में बैठ दूंगी. कोई तुम्हें ढूंढ नहीं पाएगा. बस जाओ और मैं यहां सब संभाल लूंगी. मैंने सोचा था कि ओके हम इसकी शूटिंग एक टीवी शो के लिए कर रहे हैं. अगर मैं अभी यहां से गई तो मुझे सब भगोड़ी दुल्हन के रूप में हमेशा याद रखेंगे. मैं बहुत बड़ा मजाक बनकर रह जाऊंगी, और मुझे लगता है कि मैं डरी हुई थी.'

किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 7/10

बता दें कि किम कर्दाशियां और NBA बास्केटबॉल प्लेयर Kris Humphries ने साल 2010 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों की शादी अगस्त 2011 को हुई थी. किम की शादी की सेरेमनी को दो महीने बाद Keeping Up with the Kardashians के एक एपिसोड में दिखाया गया था. उस ही महीने में किम ने Kris से तलाक की अर्जी डाली थी.

किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 8/10

इस बारे में किम कर्दाशियां ने कहा, 'मैंने उसे बिलकुल गलत तरीके से हैंडल किया था. मैंने माफी मांगने की कोशिश की थी. मैंने महीनों तक उसे कॉल किया. उसके सारे दोस्तों ने मुझे हेलो बोला लेकिन उसने मेरी तरफ देखा भी लेकिन मुझसे बात नहीं की. वो चीजों में विश्वास रखता था और मुझे पता है कि वो अपने रिकॉर्ड में खराब शादी नहीं चाहता होगा.'

किम कर्दाशियां और Kris Humphries
  • 9/10

किम ने आगे कहा, 'वो हमारे शादी को रद्द करना चाहता था. कानूनी रूप से ऐसा तभी हो सकता था जब शादी में फ्रॉड हुआ हो. तो उसने पेपर पर फ्रॉड मार्क करके शादी रद्द करने की अपील भरी थी. तब दुनियाभर के लोग सोच रहे थे कि आखिर क्या फ्रॉड हुआ है. अगर मैं उस समय समझदार होती तो मैं भी शादी को रद्द करना ही चुनती. काश मैंने एक ही बार शादी की होती.

Advertisement
किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट
  • 10/10

बता दें कि किम कर्दाशियां ने तीन बार शादी की थी. रैपर कान्ये वेस्ट उनके तीसरे पति थे, जिनसे उन्होंने इस साल तलाक की अपील दायर की है. दोनों की शादी 6 साल चली. इस शादी से किम और कान्ये को चार बच्चे हैं. 

फोटो सोर्स: गेटी इमेज और किम कर्दाशियां ऑफिशियल इंस्टाग्राम  

Advertisement
Advertisement