scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोई घर में घुसा, किसी ने वीडियो बनाया, स्टार्स से मिलने की फैंस ने पार की सारी हदें

ऋतिक रोशन और सलमान खान
  • 1/7

बॉलीवुड सितारों की फैन फॉलोइंग करोड़ों में होती है और उनके इन चाहने वालों में कुछ ऐसे क्रेजी फैन्स भी होते हैं जो दीवानेपन में सारी हदें पार कर जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फैन्स के किस्से सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने पसंदीदा सितारे से मिलने की कोशिश में सारी हदें पार कर दीं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 2/7

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब कानपुर में फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें ऐसे ही एक क्रेजी फैन से दो-चार होना पड़ा. दरअसल उनका ये फैन उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था और गाड़ी के पास खड़ी भीड़ में से उसने नवाजुद्दीन को कपड़े पकड़कर खींच लिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

अक्षय कुमार
  • 3/7

अक्षय कुमार बॉलीवुड के कुछ सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. अक्षय कुमार से मिलने के लिए उनका एक फैन रात के 1.30 बजे बिना इजाजत चुपके से घुस गया था. हालांकि गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और इस हरकत के लिए उसे जेल की हवा खानी पड़ी.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ
  • 4/7

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के कुछ सबसे पॉपुलर एक्शन स्टार्स में से एक हैं. खासकर बच्चे और टीनेजर्स उन्हें काफी पसंद करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शेल्टर होम में रहने वाले दो लड़के टाइगर से मिलने के लिए घर से भाग गए थे. इन्हें रेलवे पुलिस द्वारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया और पूछने पर उन्होंने बताया कि वे टाइगर श्रॉफ से मिलने मुंबई जा रहे थे.

सलमान खान
  • 5/7

सुपरस्टार सलमान खान से मिलने के लिए उनकी एक 15 साल की फैन भोपाल से मुंबई आ गई थी. वह सलमान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गई जहां गार्ड्स ने उसे अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद इस लड़की ने दीवार पर चढ़ने की भी कोशिश की. क्लास 9 की इस लड़की को बाद में पुलिस की मदद से वापस भेजा गया.

रणवीर सिंह
  • 6/7

रणवीर सिंह अपने अतरंगी ड्रेसअप के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जब बात फैन्स की आती है तो उनका सामना एक अजीब फैन से हुआ था. रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ड्रेसिंग रूम में नेकेड अपने बाल सुखा रहे थे. तभी उनकी नजर इस लड़के पर पड़ी जो फोन की फ्लैशलाइट ऑन करके उन्हें रिकॉर्ड कर रहा था. रणवीर ने कहा, "मैंने उससे बोला कि फ्लैशलाइट बंद कर लेता तो पकड़ा नहीं जाता."

ऋतिक रोशन
  • 7/7

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन की फिल्म मोहन-जोदारो जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो उनके एक फैन ने इस फिल्म की 70 टिकटें खरीद ली थीं. ऋतिक के इस फैन ने टिकटों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गया था. 

Advertisement
Advertisement