हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शानदार और फेमस एक्टर द रॉक ड्वेन जॉनसन रियल ना सिर्फ अपनी फिल्मों और अपनी सोशल इमेज के
लिए चर्चा में रहते हैं बल्कि वह अपनी पर्सनल लाइफ से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. ड्वने जॉनसन अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया अपने रूटीन
की तस्वीरों में अपनी क्यूट बेटी जैसमिन की तस्वीरें भी शेयर करते हैं. ड्वेन ने हाल ही में बेटी जैसमिन संग इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि
उनकी बेटी आज उनके साथ अपना फेवरेट गेम खेल रही है. हैड ड्रमर- द रॉक के गंजे सिर को जैसमिन ड्रम बीट की तरह एंजॉय करती हुईं.
ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर बेटी जैसमिन के साथ एक शानदार वीडियो भी शेयर किया है इस वीडियो में भी बेबी गर्ल अपने डियर डैड के सिर को ड्रम की
तरह बीट करतीं नजर आ रही हैं.
ड्वेन की यह तस्वीर वाकई उन सभी पिताओं के लिए प्रेरणा है जिनका यह मानना है कि बेबी की देख रेख का काम सिर्फ मां का जिम्मा है. वर्ल्ड
फेमस स्टार होने के बावजूद ड्वेन को अपनी बेटी के छोटे-छोटे काम करना पसंद है. यहां तक कि ड्वेन अपनी बेटी के डायपर भी बदलते हैं. डायपर बदलते
हुए ड्वेन की बेटी संग यह खास तस्वीर.
ड्वेन अपनी बेटी के साथ चिट चैट करते हुए और उनकी बेटी उनके टैटू को गौर से देखती हुई. ड्वेन इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, जैसमिन
अपनी फीड लेने के बाद मेरे टैटू को सहलाती हुईं, शायद खाने को पचाने का यह उसका एक तरीका हो.