संगीत की दुनिया के प्रतिष्ठित अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर बॉब डिलन पर 80 साल की उम्र में बदनामी का साया मंडरा रहा है. एक महिला ने बॉब डिलन पर बचपन में उनके साथ यौन शोषण करने का मुकदमा दायर किया है. महिला ने बताया कि बॉब ने 56 साल पहले इस हरकत को अंजाम दिया था. वहीं बॉब डिलन के प्रवक्ता ने महिला के आरोपों को गलत बताया है.
न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार देर रात दायर एक मुकदमे में, शिकायतकर्ता महिला (J.C) ने कहा कि बॉब डिलन ने उनका यौन शोषण किया था. महिला के मुताबिक बॉब ने अपने न्यूयॉर्क वाले अपार्टमेंट में छह हफ्ते तक इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा 'घटना ने मुझे भावनात्मक रूप से डरा दिया था और आज तक मैं इस कारण मानसिक रूप से परेशान हूं'.
महिला ने बॉब पर आरोप लगाया है कि 1965 में बॉब ने ड्रग्स और शराब देकर उनके साथ यौन शोषण किया था. उस वक्त वे 12 साल की थीं. आज 56 साल बाद उन्होंने इस मामले में चुप्पी तोड़कर सभी को चौंका दिया है.
दायर मुकदमे के मुताबिक घटना के वक्त बॉब अपने 20s में थे. मुकदमे में यह भी लिखा गया है कि बॉब ने J.C को कई बार शराब और ड्रग्स देकर उसका शोषण किया. उन्होंने इतने सालों से बरकरार प्रतिष्ठित संगीतकार के अपने नाम को खराब कर दिया है.
महिला बॉब डिलन से हर्जाने की मांग कर रही है. उन्होंने यह केस न्यूयॉर्क स्टेट डेडलाइन से ठीक पहले पेश किया, जिसे 2019 के कानून में अधिकृत किया गया था. इस कानून के तहत लोग यौन शोषण से जुड़े कानूनी दावे दायर कर सकते हैं जिसमें अतीत में बच्चों के साथ हुए यौन शोषण भी शामिल है.
मामले में बॉब डिलन के प्रवक्ता ने महिला द्वारा लगाए इस गंभीर आरोप को सरासर झूठ बताया है. बॉब डिलन ने भी अपने प्रवक्ता के माध्यम से कहा कि ये आरोप गलत हैं और वे इसके खिलाफ लड़ेंगे.
बॉब डिलन 60 के दशक के मशहूर सिंगर थे. ग्रीनविच विलेन फोक सीन के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी अमेरिका ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी बढ़ गई थी. वे एक समय के सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावी कलाकार रह चुके हैं.
बॉब डिलन के हिट ट्रैक्स में 'Blowin in the Wind', 'Like a Rolling Stone', 'The Times They Are a-Changin' समेत कई एल्बम शामिल हैं. बॉब के 125 मिलियन से भी ज्यादा रिकॉर्ड्स बिके हैं, जो कि उन्हें बेस्ट-सेलिंग म्यूजिशियास् ऑफ ऑल टाइम बनाता है.
बॉब डिलन के नाम कई सारे अवॉर्ड्स हैं. प्रसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम, 10 ग्रैमी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, एकेडमी अवॉर्ड. उन्हें रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम, नैशविल सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम, सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम में भी उनका नाम मौजूद है.
साल 2016 में बॉब डिलन को साहित्व में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान उन्हें अमरीकी गाने की परंपरा के साथ नई और बेहतरीन पोएटिक एक्सप्रेशन के लिए दिया गया था.