scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

मैगजीन कवर पर मां दुर्गा के अवतार में नजर आईं कार्डी बी, भावना आहत करने के लिए मांगी माफी

कार्डी बी
  • 1/7

इंटरनेशनल रैपर कार्डी बी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. हाल ही में कार्डी ने अपने फैन्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स से अपने एक मैगजीन कवर को लेकर माफी मांगी है. फूटवियर मैगजीन के नवम्बर इश्यू के लिए कार्डी ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह मां दुर्गा के रूप में नजर आ रही थीं. 
 

कार्डी बी
  • 2/7

इस कवर फोटो में कार्डी बी को 10 हाथों के साथ देखा जा सकता है, लेकिन उनके हाथ में दुर्गा के हथियार के बजाए जूता था. अपने वीडियो में कार्डी बता रही हैं- 'जब मैं शूट कर रही थी तब क्रिएटिव्स ने मुझे कहा कि मैं एक देवी का रूप लेने वाली हूं. वो देवी जो ताकत, नारीत्व और आजादी को दर्शाती है, और यह मुझे पसंद आया क्योंकि मैं इसी के लिए जी रही हूं.'
 

कार्डी बी
  • 3/7

उन्होंने आगे बताया, 'भले ही मुझे ये अच्छा लगा, लेकिन अगर किसी की भी धार्मिक भावना को इससे ठेस पहुंची हो या लगता हो कि मैंने उनकी संस्कृति का अपमान किया है तो मुझे माफ कर दीजिये. मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. मैं किसी के भी धर्म का अपमान नहीं करती. अगर कोई मेरे धर्म का अपमान करे तो मुझे भी यह अच्छा नहीं लगेगा.'
 

Advertisement
कार्डी बी
  • 4/7

उन्होंने आगे कहा कि वह किसी का अपमान नहीं करना चाहती थीं, लेकिन शायद उन्हें और अच्छी तरह से रिसर्च करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वह अतीत में जाकर अपनी गलती को सुधार तो नहीं सकती हैं लेकिन आने वाले समय से और अच्छे से रिसर्च करके ऐसी गलती करने से बच जरूर सकती हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Nails done, hair lit, @iamcardib keeps them both laced. She can now add @Reebok to her checklist. The “WAP” rapper didn’t hold back for our exclusive interview, where she opened up about her new sneaker collaboration, social media and success.⁠ ⁠ “Nowadays, you cannot even be real because if you don’t have the ‘popular answer’ then it’s the wrong answer and it could just jeopardize so many things, which is sad because I want to speak my shit. I want to be putting so many people in their place,” she says. Click the link in bio for the full cover story. ⁠ ⁠ --⁠ Photography: @jorafrantzis; Style Director: @shannonadducci ; Styling: @kollincarter; Style assistant: @jennijenu; Tailor: @sirbabajagne; Makeup: @erika_lapearl_mua; Hair: @tokyostylez; Nails: @marienailz; Set Design: Brielle Hubert, Pete Hickok and Yalina Flores

A post shared by Footwear News (@footwearnews) on

कार्डी बी
  • 5/7

बता दें कि ट्विटर पर यूजर्स ने कार्डी बी को काफी खरी-खरी सुनाई थी. एक यूजर ने लिखा, 'कार्डी बी ने हिन्दू देवी का अपमान किया है, उन्होंने अपने हाथ में जूता पकड़ा हुआ था. यह साफ साफ़ अपमान है. वो दूसरों के धर्म का अपमान करने के बाद ऐसे ही नहीं बच सकती हैं उन्हें इस बारे में बात करनी होगी और माफी मांगनी होगी.'
 

कार्डी बी
  • 6/7

एक अन्य यूजर ने कहा था, 'कायर कार्डी बी ने अपना अकाउंट बंद कर दिया वरना हम उन्हें बताते कि वो दुर्गा से कितनी अलग हैं. (याद रहे कि वो एक इंसान हैं.)' एक और ने लिखा, 'ये कार्डी का सम्मान देने का तरीका था जो एकदम बेहूदा है.'
 

कार्डी बी
  • 7/7

बता दें कि फूटवियर मैगजीन के जरिए कार्डी बी ने रीबोक के साथ मिलकर Club C Cardi Sneaker Collection के जरिए शू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. कार्डी को उनके रैप सॉन्ग्स के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह विवादों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 
 

Advertisement
Advertisement