इंटरनेशनल रैपर कार्डी बी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. हाल ही में कार्डी ने अपने फैन्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स से अपने एक मैगजीन कवर को लेकर माफी मांगी है. फूटवियर मैगजीन के नवम्बर इश्यू के लिए कार्डी ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह मां दुर्गा के रूप में नजर आ रही थीं.
इस कवर फोटो में कार्डी बी को 10 हाथों के साथ देखा जा सकता है, लेकिन उनके हाथ में दुर्गा के हथियार के बजाए जूता था. अपने वीडियो में कार्डी बता रही हैं- 'जब मैं शूट कर रही थी तब क्रिएटिव्स ने मुझे कहा कि मैं एक देवी का रूप लेने वाली हूं. वो देवी जो ताकत, नारीत्व और आजादी को दर्शाती है, और यह मुझे पसंद आया क्योंकि मैं इसी के लिए जी रही हूं.'
उन्होंने आगे बताया, 'भले ही मुझे ये अच्छा लगा, लेकिन अगर किसी की भी धार्मिक भावना को इससे ठेस पहुंची हो या लगता हो कि मैंने उनकी संस्कृति का अपमान किया है तो मुझे माफ कर दीजिये. मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. मैं किसी के भी धर्म का अपमान नहीं करती. अगर कोई मेरे धर्म का अपमान करे तो मुझे भी यह अच्छा नहीं लगेगा.'
उन्होंने आगे कहा कि वह किसी का अपमान नहीं करना चाहती थीं, लेकिन शायद उन्हें और अच्छी तरह से रिसर्च करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वह अतीत में जाकर अपनी गलती को सुधार तो नहीं सकती हैं लेकिन आने वाले समय से और अच्छे से रिसर्च करके ऐसी गलती करने से बच जरूर सकती हैं.
बता दें कि ट्विटर पर यूजर्स ने कार्डी बी को काफी खरी-खरी सुनाई थी. एक यूजर ने लिखा, 'कार्डी बी ने हिन्दू देवी का अपमान किया है, उन्होंने अपने हाथ में जूता पकड़ा हुआ था. यह साफ साफ़ अपमान है. वो दूसरों के धर्म का अपमान करने के बाद ऐसे ही नहीं बच सकती हैं उन्हें इस बारे में बात करनी होगी और माफी मांगनी होगी.'
एक अन्य यूजर ने कहा था, 'कायर कार्डी बी ने अपना अकाउंट बंद कर दिया वरना हम उन्हें बताते कि वो दुर्गा से कितनी अलग हैं. (याद रहे कि वो एक इंसान हैं.)' एक और ने लिखा, 'ये कार्डी का सम्मान देने का तरीका था जो एकदम बेहूदा है.'