अमेरिकन सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अपने पिता की वजह से पहले ही विवादों में चल रहीं ब्रिटनी अब अपनी डाक्यूमेंट्री देख नाराज नजर आ रही हैं.
हाल ही में Framing Britney Spears नाम की डाक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी. उस डाक्यूमेंट्री का कुछ हिस्सा देखने के बाद से ही सिंगर काफी नाराज हैं और उन्हें रोना आ रहा है.
सोशल मीडिया पर ब्रिटनी ने एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया कि वे अपनी डाक्यूमेंट्री देख 14 दिन तक रोई हैं. उन्हें इतना बुरा लगा कि वे किसी से बात तक नहीं कर पाईं.
पोस्ट में कहा है- मेरी जिंदगी को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाती हैं, हर कोई मुझे जज करता है. मैंने पूरी डाक्यूमेंट्री नहीं देखी है लेकिन जितनी भी देखी, मुझे शर्म आई. मुझे गलत तरीके से दिखाया गया है. मैं दो हफ्तों तक रोती रही हूं.
अब ब्रिटनी जरूर इस डाक्यूमेंट्री से नाराज दिख रही हैं, लेकिन मेकर्स एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. डाक्यूमेंट्री की डायरेक्टर कहती हैं- हमने पूरी कोशिश की थी कि ब्रिटनी से बात हो सके, लेकिन हमे शक है कि उन तक हमारी सिफारिश पहुंची भी या नहीं. हमे उनसे कोई मदद नहीं मिली.
मालूम हो कि इस डाक्यूमेंट्री से पहले सिंगर अपने पिता संग चल रहे झगड़े की वजह से सुर्खियों में हैं. 12 साल पहले अपने पति से अलग होने के बाद से ब्रिटनी की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं रही. उनकी हालत को देखते हुए वित्तीय मामलों से जुड़े सारे फैसले उनके पिता को लेने का हक दे दिया गया.