scorecardresearch
 

Movie Review Phamous: घिसी-पिटी कहानी, निराश करती है फिल्म

एक्टर, राइटर, असिस्टेंट डायरेक्टर करण बुटानी ने इसके पहले शॉर्ट फिल्म वाल्मीकि की बन्दूक और बुल बुल बन्दूक फिल्में बनायी हैं. उन्होंने साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्म में एक्टर के तौर पर भी काम किया है. अब उन्होंने कुछ उसी तर्ज पर फिल्म फेमस बनायी है. जानते हैं कैसी बनी है ये फिल्म...

Advertisement
X
फेमस का पोस्टर
फेमस का पोस्टर

फिल्म का नाम: फेमस

डायरेक्टर: करण बुटानी

स्टार कास्ट: जिमी शेरगिल, पंकज त्रिपाठी, माही गिल, श्रिया सरन, के के मैनन, जैकी श्रॉफ

अवधि: 1 घंटा 55 मिनट

सर्टिफिकेट: A

रेटिंग: 2 स्टार

एक्टर, राइटर, असिस्टेंट डायरेक्टर करण बुटानी ने इसके पहले शॉर्ट फिल्म वाल्मीकि की बन्दूक और बुल बुल बन्दूक फिल्में बनायी हैं. उन्होंने साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्म में एक्टर के तौर पर भी काम किया है. अब उन्होंने कुछ उसी तर्ज पर फिल्म फेमस बनायी है. जानते हैं कैसी बनी है ये फिल्म...

Movie Review Bioscopewala: कहानी वही,पैकेजिंग नयी, डैनी का जबरदस्त अंदाज

कहानी:

फिल्म की कहानी चम्बल के बीहड़ों से शुरू होती है, जहां एक शादी के दौरान दबंग शम्भू (जैकी श्रॉफ) के हाथों एक दुल्हन को गोली लग जाती है. इसके बाद उसे जेल जाना पड़ता है. इसके बाद उसी गिरोह का सदस्य कड़क सिंह (के के मैनन) बाहुबली बन जाता है. साथ ही उसी इलाके का मंत्री राम विजय त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) है जो अपनी अश्लील हरकतों के लिए जाना जाता है.

Advertisement

एक बार राम विजय त्रिपाठी की नजर वहां की टीचर रोजी (माही गिल) पर पड़ती है. जबरदस्ती करने के कारण टीचर की मृत्यु हो जाती है, जिसकी वजह से उसे जेल भी जाना पड़ता है. कहानी में राधे (जिमी शेरगिल ) की एंट्री होती है जिसका एक एहसान कड़क सिंह के ऊपर होता है और उस एहसान के चलते कड़क सिंह, राधे और उसकी पत्नी लल्ली (श्रिया सरन ) का ख्याल रखने का वचन देता है, लेकिन जब राम विजय त्रिपाठी जेल से छूटकर वापस आता है तो कई सारी घटनाएं घटती हैं और अंततः एक रिजल्ट आता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Movie Review Parmanu: देश के प्रति गर्व पैदा करती है फिल्म, उम्दा अदाकारी

कमजोर कड़ियां:

फिल्म की कहानी काफी घीसी-पीटी सी नजर आती है और जिस तरह से उसका ट्रीटमेंट है वो और भी कमजोर है. इतने अच्छे-अच्छे कलाकारों की मौजूदगी के बाद भी फिल्म में वो बात नहीं है. इन सितारों को कैश कर पाने में मेकर्स असमर्थ रहे हैं. काफी हिली डुली सी एडिटिंग है. सिंक साउंड भी संवादों से कई जगह मेल नहीं खाता है. बीहड़ का जिक्र होता है, लेकिन फिल्म में बीहड़ के कुछ चुनिंदा शॉट्स ही हैं, बाकी पूरी तरह से अलग ही कहानी है . फिल्म का स्क्रीनप्ले भी कमजोर है साथ ही संगीत भी प्रचलित नहीं हो पाया है .

Advertisement

क्यों देखें फिल्म:

फिल्म में पंकज त्रिपाठी का काम जबरदस्त है. उसके साथ ही के के मैनन, जिमी शेरगिल, श्रिया सरन , दीपराज राणा और स्पेशल अपीयरेंस में माही गिल ने भी अच्छा काम किया है. फिल्म के संवाद भी कई कई जगहों पर आपको हंसाते हैं.

REVIEW: मजेदार है Deadpool 2, रेयान रेनॉल्ड्स की एक्टिंग दमदार

बॉक्स ऑफिस :

फिल्म का बजट कम है और इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल पाने की उम्मीद कम ही है क्योंकि पहले से ही 'राजी' और 'परमाणु' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं और इसके साथ ही अभी इस हफ्ते 'वीरे दी वेडिंग' और 'भावेश जोशी सुपरहीरो' फिल्म रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement