फिल्म का नाम: 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'
डायरेक्टर: आकाशदीप साबिर
स्टार कास्ट: बमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, लीजा हेडन, राम कपूर, विजय राज, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर
अवधि: 1 घंटा 52 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 1 स्टार
निर्देशक आकाशदीप साबिर ने फिल्म का नाम तो काफी आकर्षक रखा है. आइए जानते हैं यह फिल्म कैसी है.
कहानी
स्क्रिप्ट
फिल्म की सोच अच्छी है लेकिन स्क्रिप्ट बहुत ही कमजोर है. पूरी फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग के सिवाय ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको आकर्षित कर सके. घीसी पीटी कहानी और बहुत ही थका हुआ स्क्रीनप्ले है. इक्का दुक्का जगहों पर हंसी आती है लेकिन कहानी के साथ बोरियत दूर नहीं होती.
अभिनय
फिल्म में एक्टर्स बमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, राम कपूर , संजय मिश्रा, जॉनी लीवर सबने अपना-अपना किरदार अच्छे से निभाया है लेकिन कमजोर कहानी होने की वजह से आपको फिल्म के खत्म होने का इंतजार होता है.
संगीत
फिल्म के गाने ठीक ठाक हैं लेकिन कहानी के दौरान कोई भी काम आपको प्रभावित नहीं करता.
कमजोर कड़ी
फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी है. फिल्म का नाम जितना आकर्षक है उतनी ही बोरिंग फिल्म है.
क्यों देखें
अगर आपको बमन ईरानी और वीर दास बेहद पसंद हैं, तो आप जरूर देखें अन्यथा आप किसी और ऑप्शन की तलाश करें.