scorecardresearch
 

Film Review: 'कुछ कुछ लोचा है' में लोचा ही लोचा

आपने गुजराती परिवार पर आधारित खिचड़ी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सीरियल्स टीवी पर देखा है.

Advertisement
X
Sunny Leone and Ram kapoor
Sunny Leone and Ram kapoor

फिल्म का नाम: कुछ कुछ लोचा है
डायरेक्टर: देवांग ढोलकिया
स्टार कास्ट: सनी लियोन, राम कपूर, एवलीन शर्मा, नवदीप छाबरा
अवधि: 144 मिनट
सर्टिफिकेट:A
रेटिंग: 0.5 स्टार

आपने गुजराती परिवार पर आधारित खिचड़ी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सीरियल्स टीवी पर देखा है. गुजराती परिवार पर बेस्ड कॉमेडी सीरियल खिचड़ी पर भी फिल्म बनी लेकिन उसे भी कुछ खास सराहना नहीं मिली और अबकी बार डायरेक्टर देवांग ढोलकिया ने गुजराती परिवार पर आधारित फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' बनाई है, आइये जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी.

यह कहानी है क्वालालम्पुर में अपनी बीवी और बेटे के साथ रहने वाले प्रवीण पटेल (राम कपूर ) की, जिनकी खुद की दुकान 'पटेल स्टोर्स' है और वो हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस शनाया (सनी लियोन ) के बहुत बड़े फैन हैं. सोते जागते प्रवीण की सिर्फ एक ही ख्वाहिश है कि एक बार शनाया से मिलन हो जाए और 'डेट विद दीवा' कॉन्टेस्ट के दौरान उसकी मुलाकात शनाया से होती है और कुछ दिनों के लिए शनाया प्रवीण के घर रुकती है और शुरू हो जाता है लोचे पर लोचा.

Advertisement

बड़ी ही ज्ञानवर्धक फिल्म बनाने की कोशिश की गई है लेकिन आजकल के फर्राटा जमाने मे इतनी बड़ी फिल्म जज्ब नही हो पाती. गानों की भरमार है और कभी-कभी तो बैक टू बैक दो गाने भी आते हैं.

टीवी की दुनिया में मशहूर राम कपूर जो कुछ दिनों पहले 'हमशकल्स' में भी नजर आए थे, इस फिल्म में कहानी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती रहती है. लेकिन गुजराती किरदार में उन्हें बार-बार देखकर लगता है कि हम कोई टीवी सिरियल देख रहें हैं. कभी-कभी उनके डायलॉग्स में आपको हमशकल्स वाले राम कपूर की झलक भी मिलती है.

फिल्म में राम कपूर के बेटे जिगर के किरदार में नवदीप छाबरा और जिगर की गर्लफ्रेंड बनी एवलीन शर्मा ने अपने किरदार को बस निभाने की कोशिश की है.

अब बात करते हैं शनाया उर्फ सनी लियोन की, जिनकी मौजूदगी मे आपको फिल्म 'रागिनी' और 'जिस्म 2' वाली सनी लियोन की झलक नजर आएगी. बालीवुड स्टार के किरदार में सनी ने पिछली फिल्मों से और बेहतर एक्टिंग की है. खास तौर पर बीच पर एक मिनट के सीन में. इस फिल्म में उनकी अदाकारी देखने के बाद यह कहना सही होगा कि सनी की एक्टिंग में धीरे धीरे निखार आ रहा है.

यह फिल्म आपको इतना भी उत्साहित नहीं करती इसे थिएटर में जाकर देखा जाए आप इसके टीवी पर आने तक का इंतजार कर सकते है. क्योंकि कुछ फिल्में टीवी पर ज्यादा अच्छी लगती हैं. बेहतर है इस हफ्ते एंटरटेनमेंट के लिए कोई और विकल्प चुनें.

Advertisement
Advertisement