scorecardresearch
 

FILM REVIEW: कौन कितने पानी में: 'गंभीर मुद्दे पर पानी फिर गया'

फिल्मों डायरेक्टर नीला माधाब पांडा ने पानी की समस्या पर आधारित एक फिल्म बनाई है जिसका नाम 'कौन कितने पानी में', अब क्या यह फिल्म डायरेक्टर की सोच को जनता तक पहुंचाएगी? आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म:

Advertisement
X
फिल्म 'कौन कितने पानी में'
फिल्म 'कौन कितने पानी में'

फिल्म का नाम: कौन कितने पानी में
डायरेक्टर: नीला माधाब पांडा
स्टार कास्ट: कुणाल कपूर, राधिका आप्टे, सौरभ शुक्ला, गुलशन ग्रोवर
अवधि: 113 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 1.5 स्टार

रहीम जी का एक दोहा है, 'रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून', यानी पानी की मौजूदगी बहुत ही जरूरी है. 2011 में एक फिल्म रिलीज होती है 'ऑय एम कलाम', जिसे काफी सराहा जाता है, फिर साल 2012 में 'जलपरी' और 2014 में 'बबलू हैप्पी है' जिसको दर्शकों ने बिल्कुल नहीं सराहा. अब इन्हीं फिल्मों के डायरेक्टर नीला माधाब पांडा ने पानी की समस्या पर आधारित एक फिल्म बनाई है जिसका नाम 'कौन कितने पानी में', अब क्या यह फिल्म डायरेक्टर की सोच को जनता तक पहुंचाएगी? आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म:

कहानी
यह कहानी है दो गांवों की जिनका जात के आधार पर विभाजन किया गया है, ऊपरी भाग में पुश्तैनी राजा के वंशज वृज सिंह देव (सौरभ शुक्ला) अपने लोगों के साथ रहते हैं और बैरी भाग में खारु पहलवान (गुलशन ग्रोवर) अपने लोगों और बेटी जाह्नवी (राधिका आप्टे) के साथ रहता है. वृज सिंह देव का बेटा राज सिंह देव (कुणाल कपूर) जब पढ़ाई लिखाई करके अपने गांव आता है तो देखता है की हर तरफ पानी की समस्या है और अपने पिता के साथ मिलकर कुछ ऐसा स्वांग रचता है की बैरी भाग से पानी मिलने लगे. आखिरकार दोनों गांवों के लोग किसी एक निष्कर्ष पर एकमत होते हैं और हैप्पी एंडिंग हो जाती है.

Advertisement

स्क्रिप्ट, अभिनय, संगीत
फिल्म का मुद्दा तो काफी गहन है लेकिन स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में काफी फीका सा हो जाता है. जहां एक तरफ राजा है लेकिन उसके पास भी पानी नहीं है, वहीं पूरी फिल्म में पैसे से बढ़कर पानी को दिखाया गया है, जैसे पानी देकर आप शादी कीजिये, पानी देकर सहवास करिये और पानी देकर ही इस गांव में पुजारी आपको आशीर्वाद देता है. नीला ने फिल्म का खाका तो काफी अच्छा बनाया है लेकिन व्यंग्य दिखाने का ढंग काफी कमजोर है. फिल्म का एक डायलाग काफी खास था की 'प्यासे की कोई जात नहीं होती, प्यासा तो बस प्यासा होता है.'

राजा की संपत्ति नहीं बिक रही क्योंकि गांव में पानी नहीं है, राजा का बेटा दुश्मन गांव में जाकर काम करने लगता है. आज की इक्कीसवी सदी में इस फिल्म को दिखाने का ढंग और भी बेहतर हो सकता था क्योंकि पानी का मुद्दा बहुत ही गंभीर है और उसे व्यंग्य के रूप में दिखाने की कोशिश नाकाम सी लगती है.

अभिनय की अगर बात करें तो सौरभ शुक्ला, गुलशन ग्रोवर और राधिका आप्टे ने उम्दा काम किया है और शायद कई दिनों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर आने की वजह से कुणाल की एक्टिंग की धार कम हो गई है. कुणाल को देखकर आप उनके किरदार से इत्तेफाक नहीं रख पाते हैं. फिल्म में ओड़ीसा का लोकगीत 'रंगबत्ती' तो काफी अच्छा है लेकिन एक लव सान्ग भी है जो कि फिल्म की रफ्तार को काफी कमजोर करता है.

Advertisement

क्यों देखें
यदि आप कुणाल कपूर, राधिका आप्टे, सौरभ शुक्ला या गुलशन ग्रोवर के फैन हैं, तभी इस फिल्म को देखें.

क्यों ना देखें
मेहनत की कमाई को पानी की तरह ना बहाएं, वीकेंड पर और कोई ऑप्शन की तलाश करें.

Advertisement
Advertisement