scorecardresearch
 

FILM REVIEW: आउटडेटेड लगती है मुजफ्फर अली की 'जांनिसार'

'गमन' और 'उमराव जान' जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने एक बार फिर अपने तरीके से फिल्म बनाने की कोशिश की है जिसमें 1877 के भारत और उस दौर की क्रांतिकारी नर्तकी की कहानी को दर्शाया गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'जांनिसार' का पोस्टर
फिल्म 'जांनिसार' का पोस्टर

फिल्म का नाम: जांनिसार
डायरेक्टर: मुजफ्फर अली
स्टार कास्ट: इमरान अब्बास, पर्निया कुरैशी, मुजफ्फर अली, दलीप ताहिल
अवधि: 124 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 1 स्टार

'गमन' और 'उमराव जान' जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने एक बार फिर अपने तरीके से फिल्म बनाने की कोशिश की है जिसमें 1877 के भारत और उस दौर की क्रांतिकारी नर्तकी की कहानी को दर्शाया गया है. अब क्या मुजफ्फर अली साब की कहानी को 2015 में भी वही तवज्जो मिलेगी? आइये जानते हैं.

कहानी
भारत में 1857 में आजादी की पहली लड़ाई लड़ी गई थी, उसके 20 साल बाद के अवध में, इस कहानी को दिखाया गया है जहां एक क्रांतिकारी तवायफ नूर (पर्निया कुरैशी) और इंग्लैंड में पले बढ़े राजकुमार अमिर हैदर (इमरान अब्बास) की लव स्टोरी पनपती है वहीं नूर का देशप्रेम सर्वोपरि है. अब राजा और तवायफ के प्यार के साथ-साथ देश में अंग्रेजी शासन का भी मुद्दा बरकरार है. इन्हीं सत्य घटनाओं को जेहन में रखते हुए मुजफ्फर अली ने 124 मिनट की कहानी फिल्माई है.

Advertisement

स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी तो दिलचस्प है लेकिन उसे फिल्माने का ढंग काफी पुराना है. लगभग दो घंटे की फिल्म देखने में काफी लंबी लगती है.

एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो अभी पर्निया कुरैशी और इमरान अब्बास को काफी मेहनत की जरूरत है. जिस समय की बात इस फिल्म में दर्शाई गयी है, उसमें एक्टर्स को काफी ठहराव की जरूरत थी, जो इन अदाकारों में नहीं दिखी. मुजफ्फर अली ने खुद भी मीर मोहसीन अली की भूमिका निभाई है जो वास्तव में जांनिसार सिपाही है. लेकिन पूरी फिल्म के दौरान कुछ ना कुछ अधूरा सा जरूर लगता है. जो बात 'उमराव जान' में थी, वो 'जांनिसार' में दूर-दूर तक महसूस नहीं हो पाती.

संगीत
फिल्म का संगीत, वेशभूषा और लोकेशन अच्छे हैं. गानों में वाजिद अली शाह के लिखे शेर और पंक्तियों का काफी प्रयोग हुआ है.

क्यों देखें
अगर आप मुजफ्फर अली के कायल है, तो इस फिल्म को जरूर देखें.

क्यों ना देखें
अगर आप पैसा वसूल और मनोरंजन से भरपूर फिल्म की तलाश में हैं तो यह फिल्म आपके लिये नहीं बनी है.

 

Advertisement
Advertisement