scorecardresearch
 

इस पाकिस्तानी एक्टर को KISS करने में प्रॉब्लम

'धूप छांव' और 'आईना दुल्हन का' जैसे धारावाहिकों से भारतीय दर्शकों का दिल जीतने वाले पाकिस्तानी एक्टर मिकाल जुल्फिकार भारतीय धारावाहिकों में काम करना चाहते हैं, लेकिन पर्दे पर इंटिमेट सीन्स करने में उन्हें दिक्कत पेश आती है.

Advertisement
X
Mikaal Zulfiqar
Mikaal Zulfiqar

'धूप छांव' और 'आईना दुल्हन का' जैसे धारावाहिकों से भारतीय दर्शकों का दिल जीतने वाले पाकिस्तानी एक्टर मिकाल जुल्फिकार भारतीय धारावाहिकों में काम करना चाहते हैं, लेकिन पर्दे पर इंटिमेट सीन्स करने में उन्हें दिक्कत पेश आती है. मिकाल ने कहा, 'मैं अच्छी कहानी मिलने पर भारतीय धारावाहिकों में काम करना चाहूंगा.'

मिकाल ने कहा, 'आप चाहे मुझे ओल्ड फैशन कहें, लेकिन मुझे पर्दे पर चुंबन देने में झिझक होगी. पाकिस्तान में खुलापन आने में अभी थोड़ा समय लगेगा. कुछ भी हो हम एक मुस्लिम देश के वासी हैं और यह एक संवेदनशील विषय है.' मिकाल को लगता है कि भारत में छोटा पर्दा बॉलीवुड का आईना है.

उन्होंने कहा, 'भारतीय टेलीविजन पर शायद भारतीय सिनेमा का असर है, लेकिन बॉलीवुड के मामले में यह काम करता है. फिल्में, मनोरंजन के लिए हैं और अगर इनमें गाने और डांस हों तो अच्छा लगता है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement