सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने छोटे परदे पर जो किरदार निभाए हैं, जिस तरह की अदाकारी की है, उसके चलते वो सदियों तक अपने चाहने वालों के दिलों में धड़कते रहेंगे. कौन भूलेगा सीजन-13 के बिग बॉस विजेता को. कौन भूल पाएगा बालिका वधू में शिव-आनंदी की उस जोड़ी को. देखें उनकी कामयाबी की पटकथा.