Bollywood actor Saif Ali Khan Pataudi के Nawab हैं और उन्हें Bollywood ka Nawab भी कहा जाता है. Royal Family से वे ताल्लुक रखते हैं. Saif Ali Khan साल में कई सारी films और advertisement कर के खूब रुपये कमाते हैं मगर उनके पास पूर्वजों की property भी है. Reports की मानें तो Saif Ali Khan के पास Haryana स्थित Pataudi Palace और Bhopal स्थित ancestral property को मिला कर 5000 crores की सम्पत्ति है. मगर इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी property के मालिक होने के बाद भी Saif Ali Khan इसे अपने बच्चों को नहीं दे सकते हैं.