scorecardresearch
 
Advertisement

अब इस हाल में है नस‍ीरुद्दीन शाह का पुश्तैनी घर, जहां हुआ था उनका जन्म

अब इस हाल में है नस‍ीरुद्दीन शाह का पुश्तैनी घर, जहां हुआ था उनका जन्म

इंसान भले कितनी ही उंचाइयों पर क्यों न पहुँच जाए लेकिन वो कभी अपनी जड़ों को नहीं भूलता. दमदार अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को वैसे तो सभी जानते हैं, लेकिन काफी कम लोग इस बारे में जानते हैं कि वो बाराबंकी के रहने वाले हैं. अभिनेता के जन्म के वक्त उनके शहर के बाशि‍दों को भी पता नहीं था कि‍ कला फि‍ल्‍मों को एक खास मुकाम दि‍लाने वाले प्रसि‍द्ध अभि‍नेता नसीरुद्दीन का जन्‍म यूपी के इस छोटे से शहर में हुआ. नसीरुद्दीन शाह की इसी पुरानी कोठी में पहुंची आजतक की बुलेट रिपोर्टर.

Everyone knows the actor Naseeruddin Shah, who has made a different identity in the Bollywood industry with strong acting, but very few people know that he is from Barabanki. Watch ground report from Naseeruddin Shah's ancestral house.

Advertisement
Advertisement