नसीरुद्दीन शाह अक्सर देश और समाज के बुनियादी सवालों पर अपनी राय रखते आए हैं. लेकिन भीड़ की हिंसा पर हाल ही में दिया गया उनका बयान, बड़े विवाद की वजह बन गया है. अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल में विरोध के चलते वे हिस्सा भी नहीं ले पाए. अब उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी किताब लॉन्च करने के साथ ही बयान को समझाने की कोशिश की है.
टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट की मानें तो अजमेर से कुछ दूर पुष्कर में बंद दरवाजों के पीछे अज्ञात जगह पर नसीरुद्दीन के लिए एक सेशन का आयोजन किया गया. इसका संचालन उर्दू लेखक सैफ मोहम्मद ने किया. यहां नसीर ने अपनी किताब "नसीर का नजीर फिर एक दिन" का विमोचन किया.
“Hamara ghar hai, kaun Nikaal sakta hai hamey yahaan sey!!!!” More power to you #NaseeruddinShah sir ❣️ https://t.co/fmsG52PIE4
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 20, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल में नसीर के प्रशंसकों के सामने वीडियो मैसेज के जरिए किताब रिलीज हुई. उन्होंने इस दौरान अपने बयान पर सफाई दी कि ये देश मेरा भी है और इसके लिए मुझे शोर मचाने की जरूरत नहीं.
View this post on Instagram
Cows are more safe in India than women and all minorities .#naseerudinshahpic.twitter.com/tPzXpDos8X
— Malik Ramzan Isra (@MalikRamzanIsra) December 21, 2018
नसीर ने कहा क्या?
नसीर ने कहा, "ये देश मेरी मातृभूमि है. मैं देशद्रोही नहीं हूं. मुझे देश की आलोचना करना दुख भरा लगता है मगर अगर मुझे कुछ गलत लगेगा तो मैं इसके बारे में जरूर बोलूंगा. मैं देश के भविष्य को लेकर फिक्रमंद हूं. मेरी 4 पुरखें इस देश में जन्मीं हैं. मेरा जन्म यहां हुआ है. मेरे बच्चे यहां रहेंगें. मैं इस देश से बहुत प्यार करता हूं और मुझे इसका शोर मचाने की जरूरत नहीं है."
Why not ask him why he feels this way? It’s his truth, his experience. And that of so many others. Can you censor his feelings ? You can’t shame him for it. The responses to his comment are proving the point he’s making. Better to be an angry patriot than a fake nationalist I say https://t.co/kOBWUHen2y
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 21, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक लिट फेस्ट आयोजकों ने एक बयान में कहा कि विवाद से बचने के लिए नसीरुद्दीन के सेशन को अजमेर से पुष्कर शिफ्ट कर दिया गया.
नसीर के किस बयान पर मचा था बवाल
नसीर ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि इस वक्त खराब माहौल है. आज देश में गाय की जिंदगी एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा हो गई है. इस बयान पर तमाम राजनीतिक दलों ने नसीर की आलोचना की थी. अनुपम खेर ने नसीर का विरोध किया था. हालांकि महेश भट्ट, आशुतोष राणा, स्वरा भास्कर ने नसीर का पक्ष लिया था.