scorecardresearch
 
Advertisement

Movie Revisit: द‍िलीप साहब और राजकुमार के बीच थी अदावत, 'सौदागर' में दोनों ऐसे आए साथ

Movie Revisit: द‍िलीप साहब और राजकुमार के बीच थी अदावत, 'सौदागर' में दोनों ऐसे आए साथ

साल 1959 में एक फिल्म आई पैगाम...इस फिल्म में पहली बार राजकुमार (RajKumar) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) साथ में काम कर रहे थे...दोनों तब इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हुआ करते थे..दोनों की अपनी फैन फॉलोविंग थी...दोनों का इंडस्ट्री में अपना रुतबा था...मगर फिल्म पैगाम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच मनमुटाव गहरा गया..बात इस हद तक बढ़ गई थी कि दोनों ने साथ में कभी ना काम करने की कसम तक खा ली थी....और फिर ये कसम 32 साल बाद टूटी...पैगाम के 32 साल बाद साल 1991 में एक बार फिर से वो संजोग बना जब दोनों स्टार को एक साथ काम करने का ऑफर मिला.

Advertisement
Advertisement