अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने समन जारी किया है और दिल्ली में 8 दिंसबर को पूछातछ के लिए बुलाया है. एक दिन पहले उन्हें मंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था. जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ ईडी 200 करोड़ के मनी लांड्रिग केस में जांच कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक जब जैकलीन एयरोपोर्ट पर बोर्डिंग की तैयारी में थीं तभी अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद ईडी के अधिकारियों को जैकलीन के वहां होने की जानकारी दी गई. ईडी अधिकारियों ने जैकलीन को हिरासत में नहीं लिया है और उन्हें एयरपोर्ट बाहर जाने की इजाजत दे दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.