बॉलीवुड के मशहूर हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन के करीब तीन दिन बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने पहली बार एक भावुक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ पुरानी यादों को साझा किया. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को किया गया था. हेमा मालिनी ने अपने शब्दों में बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे और उन्होंने उन्हें अपनी ज़िंदगी का अहम हिस्सा माना.