scorecardresearch
 
Advertisement

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, जानें पूरा मामला

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, जानें पूरा मामला

फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हआ है. ये केस धोखाधड़ी के मामले का है. उनके पति राज कुंद्रा पर भी धोखाधड़ी का केस हुआ है. 406, 409, 420, 506, 34, 120 (b) के तहत एक शख्स ने ये केस दर्ज कराया है. शिल्पा और उनके पति के खिलाफ नितिन बरई नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी करने पर FIR दर्ज कराई है. नितिन ने दोनों पर 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. बरई का कहना है कि शिल्पा और राज ने एक फिटनेस कंपनी के माध्यम से उसके साथ धोखाधड़ी की थी. अब दोनों से पैसों को लेकर पूछताछ की जा रही है. देखें पूरी खबर.

A fraud case has been registered against film actress Shilpa Shetty and her husband Raj Kundra at Mumbai's Bandra Police Station. A person named Nitin Barai has filed this case under sections 406, 409, 420, 506, 34, 120 (b). Nitin has accused both of cheating of 1.51 crores through a fitness company. Now both are being questioned. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement